नई दिल्ली। शहरों में बढते प्रदूषण को देखते हुए Tata Motors ने हाइब्रिड तथा इलेक्ट्रिक बस लॉन्च की है। टाटा मोटर्स की पूरी तरह इलेक्ट्रिक बस और एक हाइब्रिड बस पेश की है। इनकी कीमत 1.6 करोड़ रुपए से 2 करोड़ रुपए के बीच रखी गई है।
टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल डिपार्टमेंट के कार्यकारी निदेशक रविंद्र पिशारोडी ने कहा, टाटा मोटर्स में हमारा लक्ष्य सिर्फ उभरते पर्यावरण और हरित नियमों के अनुकूल बदलना नहीं है बल्कि इन जरूरतों से भी आगे जाना है।
तस्वीरों में देखिए कैसी है Tata Hexa
Tata Hexa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
- कंपनी लिक्विड नैचुरल गैस आधारित बस भी पेश कर चुकी है।
- इसके अलावा कंपनी ने फ्यूल सेल तकनीक पर आधारित बस भी पेश की है और अपने हल्के कमर्शियल व्हीकल सुपर एस, मैजिक और मैजिक आइरिस के इलैक्ट्रिक वर्जन भी तैयार किए हैं।
- टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल डिपार्टमेंट के कार्यकारी निदेशक रविंद्र पिशारोडी ने कहा कि ऐसी बसों को महानगरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है।
- कंपनी को स्टारबस हाइब्रिड की 25 यूनिट्स के लिए पहले ही एमएमआरडीए मुंबई से ऑर्डर मिल चुका है और इसकी डिलीवरी कंपनी 2017-18 की पहली तिमाही से शुरू करेगी।
कीमत 2 करोड़ रुपए
रविंद्र पिशरोदी ने बताया कि हाइब्रिड बस की कीमत 2 करोड़ रुपए है जिसमें करीब 61 लाख रुपए सरकारी सब्सिडी के रूप में मिलेगी। यह बसें केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना को ध्यान में रखकर विकसित की गई हैं।
Latest Business News