A
Hindi News पैसा ऑटो टाटा मोटर्स की कंपनी JLR की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी, FY17 में 6 लाख से अधिक गाडि़यां बेच बनाया नया रिकॉर्ड

टाटा मोटर्स की कंपनी JLR की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी, FY17 में 6 लाख से अधिक गाडि़यां बेच बनाया नया रिकॉर्ड

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) के लिए वित्‍त वर्ष 2016-17 बिक्री के लिहाज से अब तक का सबसे बेहतर साल रहा है।

टाटा मोटर्स की कंपनी JLR की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी, FY17 में 6 लाख से अधिक गाडि़यां बेच बनाया नया रिकॉर्ड- India TV Paisa टाटा मोटर्स की कंपनी JLR की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी, FY17 में 6 लाख से अधिक गाडि़यां बेच बनाया नया रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) के लिए वित्‍त वर्ष 2016-17 बिक्री के लिहाज से अब तक का सबसे बेहतर साल रहा है। इस साल कंपनी की वार्षिक बिक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने पूरे वर्ष के दौरान छह लाख से अधिक वाहनों की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कंपनी की बिक्री ने छह लाख का आंकड़ा पार किया है।

वित्‍त वर्ष 2016-17 में जेएलआर ने कुल 6,04,009 वाहनों की बिक्री की है, जबकि इसी वित्‍त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में यह बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,79,509 वाहन रही है।

सिर्फ मार्च 2017 में कंपनी की बिक्री 90,838 वाहन रही है, जो मार्च 2016 की बिक्री के मुकाबले 21 प्रतिशत अधिक है। इस अवसर पर जेएलआर के समूह बिक्री परिचालन निदेशक एंडी गॉस ने कहा कि बिक्री के यह आंकड़े जेएलआर के सातवें सफल बिक्री वर्ष पर मुहर लगाने वाले हैं।

जगुआर की रिटेल बिक्री वित्‍त वर्ष के दौरान 83 प्रतिशत बढ़कर 1,72,848 यूनिट रही, जिसमें प्रमुख रूप से एफ-पेस की लॉन्चिंग और एक्‍सई और एक्‍सएफ की मजबूत बिक्री का अहम योगदान है। लैंड रोवर की बिक्री मामूली एक प्रतिशत वृद्धि के साथ 4,31,161 यूनिट की रही, जिसमें डिस्‍कवरी स्‍पोर्ट ने अहम भूमिका निभाई।

Latest Business News