A
Hindi News पैसा ऑटो Tata Motors ने बढ़ाए अपने वाहनों के दाम, Tiago व Hexa खरीदने के लिए चुकानी होगी ज्‍यादा कीमत

Tata Motors ने बढ़ाए अपने वाहनों के दाम, Tiago व Hexa खरीदने के लिए चुकानी होगी ज्‍यादा कीमत

Tata Motors ने अपने कुछ यात्री वाहनों के दाम 5,000 रुपए से लेकर 17,000 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। नए दाम 1 मई से प्रभावी हो चुके हैं।

Tata Motors ने बढ़ाए अपने वाहनों के दाम, Tiago व Hexa खरीदने के लिए चुकानी होगी ज्‍यादा कीमत- India TV Paisa Tata Motors ने बढ़ाए अपने वाहनों के दाम, Tiago व Hexa खरीदने के लिए चुकानी होगी ज्‍यादा कीमत

नई दिल्‍ली। Tata Motors ने अपने कुछ यात्री वाहनों के दाम 5,000 रुपए से लेकर 17,000 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। नए दाम 1 मई से प्रभावी हो चुके हैं। कंपनी ने Tiago, Hexa, Zest और Bolt मॉडल के दामों में यह वृद्धि की है। नई लॉन्‍च हुई Tigor की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अप्रैल महीने में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने टियागो, हेक्‍जा और टिगोर जैसे नए मॉडल की मदद से बिक्री बढ़ाने में सफलता हासिल की है और अप्रैल-2017 में 12,827 यूनिट की बिक्री हुई है। टाटा मोटर्स, जो देश में तीसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी हुआ करती थी, 2012 और 2015 के बीच बिक्री घटने की वजह से पांचवें स्‍थान पर पहुंच गई थी।

Latest Business News