A
Hindi News पैसा ऑटो टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री जनवरी में 20 प्रतिशत बढ़ी, बेचे 1.14 लाख वाहन

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री जनवरी में 20 प्रतिशत बढ़ी, बेचे 1.14 लाख वाहन

tata motors- India TV Paisa tata motors

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर जनवरी में 1,14,797 वाहन हो गई। इसमें जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है। टाटा मोटर्स ने पिछले साल जनवरी में कुल 95,081 वाहन बेचे थे।  

कंपनी ने बयान में कहा कि टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्य़िक वाहनों और टाटा दैवू श्रृंखला की वैश्विक थोक बिक्री जनवरी 2018 में 44,828 वाहन की रही, जो पिछले साल जनवरी के आंकड़े से 32 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल उसने 34,013 वाहनों की बिक्री की थी। 

कंपनी के यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री जनवरी 2017 में 61,918 इकाई से बढ़कर जनवरी 2018 में 69,969 वाहन हो गई, जो पिछले साल के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है। 

जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक बिक्री 49,631 रही। जनवरी में जगुआर की थोक बिक्री 16,108 इकाई, जबकि लैंड रोवर की बिक्री 33,523 इकाई रही। 

Latest Business News