A
Hindi News पैसा ऑटो Tata Motors ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्‍च की new Tiago, कीमत है इसकी 5.99 लाख रुपये

Tata Motors ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्‍च की new Tiago, कीमत है इसकी 5.99 लाख रुपये

टाटा मोटर्स ने बताया कि अभी तक कंपनी ने घरेलू बाजार में टियागो हैचबैग की 3.25 इकाईयों की बिक्री की है।

टाटा मोटर्स ने बताया कि अभी तक कंपनी ने घरेलू बाजार में टियागो हैचबैग की 3.25 इकाईयों की बिक्री की ह- India TV Paisa Image Source : TATAMOTORSCARS@TWITTER Tata Motors drives in new Tiago trim with automatic transmission priced at Rs 5.99 lakh

नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने गुरुवार को अपनी एंट्री लेवल हैचबैक टियागो (Tiago) का एक नया मॉडल लॉन्‍च करने की घोषणा की है। टियागो का यह नया मॉडल ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ 5.99 लाख रुपये (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली) में आएगा।

टाटा मोटर्स ने अपने एक बयान में कहा कि इस नए एक्‍सटीए वेरिएंट को लॉन्‍च करने के साथ, कंपनी अपने ऑटोमैटिक लाइन-अप को मजबूत बना रही है। अब उसके पास चार एएमटी ऑप्‍शन मौजूद हैं।

टाटा मोटर्स के मार्केटिंग प्रमुख (पैसेंजर व्‍हीकल बिजनेस यूनिट) विवेक श्रीवत्‍स ने कहा कि टियागो को सभी रीजन से बहुत शानदार मार्केट रिस्‍पॉन्‍स हासिल हुआ है। भारत में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सेगमेंट तेजी से विकसि‍त हो रहा है और इस बात की पुष्टि टियागो की बिक्री से भी होती है।

यह भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा खेल, भारत को महंगा और पाकिस्‍तान को सस्‍ता दे रहे हैं Starlink Internet

एटीएस के प्रति बढ़ती पसंद को देखते हुए कंपनी ने टियागो के एक्‍सटीए वर्जन को पेश किया है। श्रीवत्‍स ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि यह नया वेरिएंट मिड-हैचबैक सेगमेंट में हमारी प्रतिस्‍पर्धा को और मजबूत करेगा बल्कि उपभोक्‍ताओं को किफायती दाम पर एक नया विकल्‍प भी उपलब्‍ध कराएगा। टाटा मोटर्स ने बताया कि अभी तक कंपनी ने घरेलू बाजार में टियागो हैचबैग की 3.25 इकाईयों की बिक्री की है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान में घर बनवाना है बहुत महंगा, सीमेंट के दाम सुन खड़े हो जाएंगे कान 

यह भी पढ़ें: Alert: बैंक उपभोक्‍ता रहें सावधान, अगले हफ्ते इस वजह से लंबे समय तक बंद रहेंगे बैंक

यह भी पढ़ें: सोने की कीमत में आई रिकॉर्ड गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए बस देने होंगे अब इतने रुपये

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: महंगे पेट्रोल-डीजल से मिलेगी राहत, एक्‍साइज ड्यूटी 8.5 रुपये लीटर तक घटाने की है गुंजाइश

यह भी पढ़ें: अगर आप भी करते हैं इन कंपनियों में नौकरी, तो Covid-19 टीका लगवाने के लिए नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे

यह भी पढ़ें: EPF सब्‍सक्राइर्ब्‍स के लिए बुरी खबर, EPFO 2020-21 के लिए ब्याज दर घटाने पर कल ले सकता है फैसला

Latest Business News