नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने गुरुवार को अपनी एंट्री लेवल हैचबैक टियागो (Tiago) का एक नया मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की है। टियागो का यह नया मॉडल ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में आएगा।
टाटा मोटर्स ने अपने एक बयान में कहा कि इस नए एक्सटीए वेरिएंट को लॉन्च करने के साथ, कंपनी अपने ऑटोमैटिक लाइन-अप को मजबूत बना रही है। अब उसके पास चार एएमटी ऑप्शन मौजूद हैं।
टाटा मोटर्स के मार्केटिंग प्रमुख (पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट) विवेक श्रीवत्स ने कहा कि टियागो को सभी रीजन से बहुत शानदार मार्केट रिस्पॉन्स हासिल हुआ है। भारत में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सेगमेंट तेजी से विकसित हो रहा है और इस बात की पुष्टि टियागो की बिक्री से भी होती है।
एटीएस के प्रति बढ़ती पसंद को देखते हुए कंपनी ने टियागो के एक्सटीए वर्जन को पेश किया है। श्रीवत्स ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि यह नया वेरिएंट मिड-हैचबैक सेगमेंट में हमारी प्रतिस्पर्धा को और मजबूत करेगा बल्कि उपभोक्ताओं को किफायती दाम पर एक नया विकल्प भी उपलब्ध कराएगा। टाटा मोटर्स ने बताया कि अभी तक कंपनी ने घरेलू बाजार में टियागो हैचबैग की 3.25 इकाईयों की बिक्री की है।