जिनेवा। टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी लखटकिया कार नैनो को बाय-बाय कर सकती है। कंपनी ने कहा है कि वाहनों के लिए नए सुरक्षा नियमों के अनुपालन की तैयारी करते हुए वह अपने यात्री वाहन (पीवी) उत्पादों का पोर्टफोलियो तैयार कर रही है। उसकी इस पहल का मकसद लाभकारी वृद्धि दर्ज करना है। कंपनी की इस पहल से नैनो की यात्रा पर विराम लग सकता है।
नए उत्पाद पेश करेगी कंपनी
- कंपनी का कहना है कि 2018 तक अपने नए प्लेटफॉर्म के तहत नए उत्पाद पेश करेगी।
- अगले साल तक वह हैचबेक टियागो और सेडान टिगोर पर ध्यान केंद्रित करेगी।
- इसके जरिए कंपनी नए दौर के संक्रमण काल में यात्री वाहनों की बिक्री व कारोबार को सुधारने में करेगी।
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक व सीईओ गुएंटेर बुशचेक से अपनी लखटकिया कार नैनो का क्या भविष्य देखती है यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा,
पुरानी दुनिया तो निसंदेह बदलने जा रही है। टाटा मोटर्स के कारण नहीं बल्कि नियामकीय माहौल में बदलाव के कारण। यह 2020 में उत्सर्जन संबंधी नियम हो सकते हैं या अन्य बदलाव।
सुरक्षा को लेकर कड़े होंगे नियम
- भारत इस साल अक्टूबर से यात्री वाहनों में यात्री सुरक्षा को लेकर कड़े नियम अपनाने जा रहा है।
- इसके तहत कार आदि वाहनों में सुरक्षा एयरबैग अनिवार्य होंगे।
- इसी तरह 2020 में देश में बीएस-छह उत्सर्जन यिम लागू होने हैं।
- बुशचेक ने कहा, कुछ उत्पादों का जीवन चक्र तो स्वत: ही समाप्त हो जाएगा।
- इस संबंध में साफ सफाई स्वाभाविक है।
- हमने फिलहाल बिक रहे अपने सभी उत्पादों की लागत घटाने की पहल की है।
नैनो का उत्पादन कब बंद होगा यह पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कोई जवाब नहीं दिया और कहा, एक समय हर कार का समय समाप्त होता है।
Latest Business News