नई दिल्ली। जापान की कार कंपनी सुजुकी मोटर कार्पोरेशन (SMC) की गुजरात प्लांट इकाई यानि सुजुकि मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (SMG) में बनने वाली गाड़ियों का निर्यात शुरू हो गया है, मंगलवार को सुजुकि मोटर की भारतीय इकाई मारुति सुजुकि ने इसके बारे में जानकारी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात प्लांट से नई Swift गाड़ी का निर्यात शुरू हुआ है।
सुजुकी के गुजरात प्लांट में नई Siwft का उत्पादन इस साल जनवरी में ही शुरू हुआ था और यह पहली बार है कि सुजुकी के गुजरात प्लांट से किसी गाड़ी का एक्सपोर्ट हो रहा हो, सुजुकी के मुताबिक इस प्रयास से भारत सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम को सपोर्ट मिल रहा है।
सुजुकी मोटर्स के मुताबिक भारत में बनी गाड़ियों का निर्यात 100 से ज्यादा देशों में हो रहा है, वित्तवर्ष 2017 के दौरान मारुति सुजुकी की गाड़ियों के निर्यात में दोगुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है और कुल 1.26 लाख गाड़ियों का निर्यात हुआ है।
भारत में गाड़ियों की बढ़ती मांग और भारत से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सुजुकि मोटर्स कार्पोरेशन ने गुजरात में प्लांट लगाया है, इस प्लांट की पहली इकाई ने फरवरी 2017 में उत्पादन शुरू कर दिया है और इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 2.5 लाख गाड़ियों की है, कंपनी ने यहां दूसरे प्लांट पर भी काम चला रखा है और तीसरा प्लांट लगाने की योजना भी है, तीनों प्लांट्स की सालाना उत्पादन क्षमता 7.5 लाख गाड़ियों की होगी।
Latest Business News