नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. ने बुधवार को अपनी जिक्सर मोटरसाइकिल सीरीज को बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपए से शुरू होगी, जो 1.23 लाख रुपए तक जाएगी।
जिक्सर सीरीज के तहत कंपनी ने दो मॉडल जिक्सर और जिक्सर एसएफ को पेश किया ह, जो 155सीसी इंजन से लैस हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि 155सीसी का इंजन 13.6पीएस की पावर पैदा करने में सक्षम है।
जिक्सर की कीमत 1,11,871 रुपए, जबकि जिक्सर एसएफ की कीमत 1,21,871 रुपए है। जिक्सर एसएफ मोटोजीपी एडिशन की कीमत कंपनी ने 1,22,900 रुपए रखी है।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर कोइचीरो हीराओ ने कहा कि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की योजना अपने फ्लैगशिप ब्रांड जिक्सर के साथ बहुत तेजी से विकसित होने की है। जिक्सर एसएफ और जिक्सर दोनों बीएस-6 मानक अनुकूल हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाई गई जिक्सर ओवरऑल पावर और परफॉर्मेंस से समझौता किए बगैर अब पहले से अधिक पर्यावरण अनुकुल है।
Latest Business News