नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. (एसएमआईपीएल) ने सोमवार को अपने पहले बीएस-6 अनुपालन वाले सुजुकी एसेस 125 स्कूटर को लॉन्च किया है। इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 64,800 रुपए से लेकर 69,500 रुपए तक है। नए सुजुकी एसेस 125 बीएस-6 वर्जन एलॉय ड्रम ब्रेक, एलॉय डिस्क ब्रेक और स्टील ड्रम ब्रेक ऑप्शन के साथ स्टैंडर्ड और स्पेशल वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है।
नए बीएस-6 अनुपालन वाले सुजुकी एसेस 125 का स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 64,800 रुपए होगी, जबकि इसके स्पेशल एडिशन की कीमत 68,500 रुपए से शुरू होगी, जो 69,500 रुपए तक जाएगी।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर कोइचिरो हीराओ ने कहा कि सुजुकी एसेस 125 की एसएमआईपीएल की वृद्धि में अहम भूमिका है और उपभोक्ताओं की ओर से इसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हमें पूरा भरोसा है कि ऑल-न्यू सुजुकी एसेस 125 बीएस-6 वर्जन के लॉन्च के साथ हम अपने उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में कामयाब होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने नियामकीय समयसीमा से पहले नया फैमिली स्कूटर पेश किया है और वह नए उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को उन्नत बनाने की निरंतर प्रक्रिया के दिशा में आगे बढ़ेगी। इस साल एक अप्रैल से बीएस-6 उत्सर्जन मानक लागू हो जाएंगे।
Latest Business News