जेनेवा। सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन का मानना है कि भारत 2020 तक विश्व का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार होगा। कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय बाजार की ग्रोथ में बड़ी भूमिका निभाने को प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें :स्कॉर्पियो और XUV500 के इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है Mahindra
- भारत के यात्री कार बाजार में कंपनी की भारतीय इकाई मारुति सुजुकी इंडिया की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
- कंपनी ने 2020 तक अपना कुल उत्पादन 20 लाख इकाई तक पहुंचाने की योजना के तहत गुजरात के अपने संयंत्र का परिचालन पहले ही शुरू कर दिया है।
सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के कार्यकारी महाप्रबंधक और प्रबंधकीय अधिकारी (वैश्विक ऑटोमोटिव परिचालन) किन्जी साइतो ने जिनेवा मोटर शो के दौरान कहा
भारत के 2020 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार बनने की उम्मीद है। हम इस वृद्धि में अपने बड़ा योगदान देंगे।
यह भी पढ़ें :13 मार्च से अपने सेविंग्स अकाउंट से निकालिए मनचाही रकम, समाप्त हुई सीमा
- कंपनी अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए जहां उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान दे रही है वहीं वह कई नए उत्पाद भी उतारने की तैयारी कर रही है।
- साइतो ने कहा, हमने पिछले महीने भारत के अपने नए संयंत्र में उत्पादन शुरू कर दिया है।
- हम अपनी कुल उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 20 लाख इकाई करेंगे।
Latest Business News