A
Hindi News पैसा ऑटो Sonalika ने लॉन्‍च किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर टाइगर, 5.99 लाख रुपये है कीमत

Sonalika ने लॉन्‍च किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर टाइगर, 5.99 लाख रुपये है कीमत

सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि टाइगर इलेक्ट्रिक से भारतीय किसानों की पैदावार बढ़ने के साथ ही मुनाफा भी बढ़ेगा।

Sonalika Tractors launches country's first field-ready electric tractor Tiger- India TV Paisa Image Source : SONALIKA Sonalika Tractors launches country's first field-ready electric tractor Tiger

नई दिल्‍ली। सोनालिका ट्रैक्टर ने बुधवार को किसान दिवस के मौके पर देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर टाइगर पेश किया, जो 25.5 किलोवाट की बैटरी से चलता है और डीजल ट्रैक्टर की तुलना में इसकी संचालन लागत बहुत कम है। इस ट्रैक्टर की शो-रूम कीमत 5.99 लाख रुपये है। कंपनी ने अपने ई-ट्रैक्टर की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह ई-ट्रैक्टर 24.93 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकता है और दो टन की ट्रॉली के साथ चलते हुए आठ घंटे का बैटरी बैकअप देता है। सोनालिका इसके साथ एक फास्ट चार्जिंग प्रणाली भी दे रही है, जिसकी मदद से इसे केवल चार घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि टाइगर इलेक्ट्रिक से भारतीय किसानों की पैदावार बढ़ने के साथ ही मुनाफा भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि टाइगर इलेक्ट्रिक के पास वही वैश्विक तकनीक है, जो यूरोपीय और अमेरिकी किसानों को मिलती है। 

कंपनी ने बताया कि टाइगर इलेक्ट्रिक का वि‍निर्माण सोनालिका के होशियारपुर (पंजाब) स्थित एकीकृत ट्रैक्‍टर विनिर्माण इकाई में किया जाएगा। मित्‍तल ने कहा कि टाइगर इलेक्ट्रिक का परिचालन बिल्‍कुल पारंपरिक ट्रैक्‍टर की तरह है, जो इसे किसानों के अनुकूल बनाता है। यह ईंधन लागत को भी कम करता है।  

ई-ट्रैक्‍टर आईपी67 अनुपालन वाली 25.5 किलोवॉट नैचुरल कूलिंग कॉम्‍पैक्‍ट बैटरी से सुसज्जित है, जो पारंपरिक डीजल ट्रैक्‍टर की तुलना में परिचालन लागतन को एक चौथाई तक कम करती है।

यह भी पढ़ेंखुशखबरी! यहां मात्र 1 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना, देखें पूरा मेनू

यह भी पढ़ेंइस दिन आएगी पीएम किसान की 2000 रुपए की किस्त, ऐसे पता करें आपको मिलेगी कि नहीं

यह भी पढ़ेंVIDEO: चीन, पाकिस्तान सावधान! भारत में DRDO ने किया यह काम

यह भी पढ़ें10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर नया अपडेट, यहां इस महीने होंगे एग्जाम

यह भी पढ़ेंIndian Railways: 30 दिसंबर से चलेंगी कई और ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट, ऐसे बुक करें टिकट

यह भी पढ़ेंPM Kisan Scheme: इस दिन आपके खाते में आएंगे 2 हजार रुपए, ऐसे चेक करें अपना नाम

Latest Business News