A
Hindi News पैसा ऑटो स्‍कोडा कल भारत में उतारेगी नई फे‍सलिफ्ट ऑक्‍टाविया, मिल सकते हैं ये इंजन विकल्‍प

स्‍कोडा कल भारत में उतारेगी नई फे‍सलिफ्ट ऑक्‍टाविया, मिल सकते हैं ये इंजन विकल्‍प

चेक गणराज्‍य की कंपनी स्‍कोडा गुरुवार 13 जुलाई को भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय कार ऑक्‍टाविया का फेसलिफ्ट अवतार उतारने की तैयारी में है।

स्‍कोडा कल भारत में उतारेगी नई फे‍सलिफ्ट ऑक्‍टाविया, मिल सकते हैं ये इंजन विकल्‍प- India TV Paisa स्‍कोडा कल भारत में उतारेगी नई फे‍सलिफ्ट ऑक्‍टाविया, मिल सकते हैं ये इंजन विकल्‍प

नई दिल्‍ली। चेक गणराज्‍य की कंपनी स्‍कोडा गुरुवार 13 जुलाई को भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय कार ऑक्‍टाविया का फेसलिफ्ट अवतार उतारने की तैयारी में है। ऑक्‍टाविया वही कार है जिसमें 2000 के दशक में स्‍कोडा को भारत में पैर जमाने में सबसे बड़ी मदद दी थी। भारत में इस कार का मुकाबला टोयोटा कोरोला एल्टिस और हुंडई एलांट्रा से होगा।कंपनी ने फिलहाल इस कार की कीमत की घोषण नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को 15 से 25 लाख के बीच कीमत पर उतार सकती है।

Latest Business News