चेक रिपब्लिक की कंपनी स्कोडा इंडिया ने एक अहम फैसला लेते हुए भारत में अपनी रैपिड सेडान के राइडर प्लस वैरिएंट को बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी ने 2020 में राइडर प्लस वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया था। इस वेरिएंट की कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू होती है। इस वेरिएंट की खूबियों की बात करें तो राइडर प्लस एडिशन के साथ आकर्षक ब्लैक और सिल्वर डिज़ाइन दी गई थी।
दूसरी खूबियों की बात करें तो रैपिड राइडर प्लस में 6.5-इंच का कलर टचस्क्रीन सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया था। जिसे आप अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसी के साथ ही यूएसबी/ऑक्स-इन/ब्लूटूथ कनेक्टिविटी विकल्प भी थे। यूज़र एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और मिरर लिंक कनेक्टिविटी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
स्कोडा ने रैपिड के राइडर प्लस वेरिएंट में 1-लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया था, जो कि 109 बीएचपी पावर और 175 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। रैपिड राइडर प्लस वेरिएंट के साथ पार्कट्रॉनिक रियर पार्किंग सेंसर्स, एंटी-ग्लेयर इंटीरियर रियर व्यू मिरर, टाइमर के साथ पिछली विंडस्क्रीन का डिफॉगर, अगली सीट्स के लिए हाईट अडजस्टेबल थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, रफ रोड पैकेज, टकराव की स्थिति में इंधन सप्लाई बंद होना और इंजन इमोबलाइज़र के साथ फ्लोटिंग कोड सिस्टम जैसे कई और फीचर्स दिए गए थे।
Latest Business News