A
Hindi News पैसा ऑटो स्‍कोडा ने भारतीय बाजार में पेश किया ऑक्‍टाविया RS वेरिएंट, कीमत 24.62 लाख रुपए

स्‍कोडा ने भारतीय बाजार में पेश किया ऑक्‍टाविया RS वेरिएंट, कीमत 24.62 लाख रुपए

स्‍कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय कार ऑक्‍टाविया Rs वेरिएंट लॉन्‍च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 24.62 लाख रुपए रखी गई है।

स्‍कोडा ने भारतीय बाजार में पेश किया ऑक्‍टाविया RS वेरिएंट, कीमत 24.62 लाख रुपए- India TV Paisa स्‍कोडा ने भारतीय बाजार में पेश किया ऑक्‍टाविया RS वेरिएंट, कीमत 24.62 लाख रुपए

नई दिल्‍ली। चेक गणराज्‍य की कंपनी स्‍कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय कार ऑक्‍टाविया RS वेरिएंट लॉन्‍च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 24.62 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने इससे पहले ऑक्‍टाविया का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्‍च किया था। नई ऑक्‍टाविया आरएस की कीमत मौजूदा कार के मुकाबले 1.72 लाख रुपए अधिक है। नाम के पीछे आरएस जुड़ने से ही पता चलता है कि यह कार खासतौर पर रेसिंग के लिए पेश की गई है। कंपनी के मुताबिक यह कार मात्र 6.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी. प्रति घंटे की स्‍पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्‍पीड 250 किमी प्रति घंटा है।

नई ऑक्‍टाविया आरएस में 2.0 लीटर का टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 230 पीएस पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 350 न्‍यूटन मीटर का है। मौजूदा ऑक्टाविया की तुलना में इसमें 80 पीएस की ज्यादा पावर और 100 न्‍यूटन मीटर का ज्यादा टॉर्क दिय गया है। ऑक्टाविया आरएस का इंजन 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्‍हील दिए गए हैं।

नए बदलावों पर गौर किया जाए तो ऑक्टाविया आरएस में आगे की तरफ नया बंपर दिया गया है। पीछे की तरफ डुअल ट्रेपजोडियल एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं। यह चार कलर कैंडी व्हाइट, रेस ब्लू, कोरिडा रेड, स्टील ग्रे में उपलब्ध है। केबिन में सबसे पहले ध्यान आगे वाली सीटें खींचेगी, इन पर बोल्स्टरिंग और वीआरएस बैजिंग दी गई है। फ्रंट सीट पर लाल रंग की स्टिचिंग भी है। इस में स्पोर्ट्स सीटें, फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील, अलकंतारा और लैदर अपहोल्स्ट्री समेत कई स्पोर्टी फीचर दिए गए हैं।

Latest Business News