नई दिल्ली। चेक कार निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो ने मंगलवार को अपनी मिड-साइज सेडान रैपिड का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने बताया कि इसकी भारत में इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपए है।
स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने एक बयान में कहा है कि रैपिड लिमिटेड एडिशन में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन लगा हुआ है और इसकी पूरी रेंज में आवश्यक सुरक्षा फीचर्स जैसे डुअल एयरबैग्स और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम स्टैंडर्ड के तौर पर शामिल किए गए हैं।
कंपनी ने कहा है कि रैपिड लिमिटेड एडिशन में रियर पार्किंग सेंसर, एंटी-ग्लेर इंटीरियर रियर व्यू मिरर, टाइमर के साथ रियर विंडरस्क्रीन डीफॉगर, फ्रंट में हाइट एडजस्टेबल थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट, रफ रोड पैकेज और फ्लोटिंग कोड सिस्टम के साथ इंजन इमोबिलाइजर जैसे फीचर्स भी इसमें समाहित किए गए हैं।
Latest Business News