नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो इंडिया ने सोमवार को अपनी प्रीमियम सेडान ओक्टाविया का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 15.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि 1.4 टीएसआई (एमटी) पेट्रोल इंजन के साथ वाली ओक्टाविया कॉरपोरेट एडिशन की कीमत 15.49 लाख रुपए है, जबकि 2.0 टीडीआई (एमटी) डीजल इंजन के साथ ओक्टाविया कॉरपोरेट की कीमत 16.99 लाख रुपए है।
1.4 टीएसआई पेट्रोल इंजन 150 पीएस की पावर प्रदान करता है जबकि इसका माइलेज 16.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह कार मात्र 8.1 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि इस कार की अधिकतम रफ्तार 219 किलोमीटर प्रति घंटा है।
दूसरी ओर, टर्बो चार्ज्ड 2.0 टीडीआई इंजन 143 पीएस की पावर उत्पन्न करता है और इसमें छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। पावरट्रेन इस कार को 8.4 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल करने में मदद करती है। डीजल इंजन के साथ इस कार की टॉप स्पीड 218 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसका माइलेज 21 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Latest Business News