A
Hindi News पैसा ऑटो स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने किया शील्‍ड प्‍लस को पेश, इसमें मिलेगी विस्‍तारित वारंटी और बीमा समेत अन्‍य सुविधाएं

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने किया शील्‍ड प्‍लस को पेश, इसमें मिलेगी विस्‍तारित वारंटी और बीमा समेत अन्‍य सुविधाएं

कंपनी के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) जैक हॉलिस ने कहा कि भारतीय वाहन उद्योग में स्कोडा शील्ड प्लस एक अनूठी पेशकश है। इसे परेशानी से मुक्त और सहज अनुभव मुहैया कराने के लिए डिजाइन किया गया है।

skoda auto- India TV Paisa Image Source : SKODA AUTO skoda auto

नई दिल्ली। ऑटो कंपनी स्कोडा इंडिया ने उपभोक्ताओं को छह वर्ष की वारंटी तथा बीमा समेत अन्य सुविधाएं देने के लिए शील्ड प्लस की पेशकश की है। कंपनी ने कहा कि इसके तहत वाहन बीमा, 24x7 रोड साइड असिस्टेंस और विस्तारित वारंटी की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी। कंपनी ने कहा कि यह रैपिड, ऑक्‍टाविया, सुपर्ब और कोडियाक मॉडलों के लिए उपलब्ध है। 

कंपनी के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) जैक हॉलिस ने कहा कि भारतीय वाहन उद्योग में स्कोडा शील्ड प्लस एक अनूठी पेशकश है। इसे परेशानी से मुक्त और सहज अनुभव मुहैया कराने के लिए डिजाइन किया गया है।  

स्‍कोडा शील्ड प्लस ग्राहकों को क्‍लेम की स्थिति में लाभों की एक श्रृंखला, वैल्‍यू फॉर मनी और त्‍वरित व्‍यक्तिगत सेवा प्रदान करता है। इसमें पहले वर्ष का व्यापक मोटर इंश्‍योरेंस और आगे के तीन वर्षों का थर्ड पार्टी कवरेज शामिल है।

स्कोडा शील्ड प्लस ग्राहकों को पांचवे और छठे वर्ष में 24x7 विश्वसनीय रोड साइड असिस्टेंस प्रदान करता है। यदि स्‍कोडा वाहन किसी भी कारण से रुक जाता है (मैकेनिकल/इलैक्ट्रिकल विफलता, खराब/कमजोर बैटरी, टायर पंचर, ईंधन खत्‍म होना, चाबी खोना, ब्रेक डाउन और दुर्घटना सहित) तो स्‍कोडा असिस्‍टेंस तक एक फोन कॉल आपको देशभर में समय पर सहायता प्रदान करेगा।

स्कोडा शील्ड प्लस एक परेशानी-मुक्त वारंटी सेवा सुनिश्चित करता है जो अब स्‍कोडा वाहन की खरीद की तारीख से पांचवें और छठे वर्ष या 1,50,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) की अतिरिक्त अवधि के लिए है।

Latest Business News