बुलेट के लिए करना पड़ सकता है इंतजार, रॉयल एनफील्ड ने 4 दिन के लिए बंद किया प्लांट
देश की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड की बाइक के लिए आपको और भी इंतजार करना पड़ सकता है।
देश की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड की बाइक के लिए आपको और भी इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी ने कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए 13-16 मई के बीच अपनी दो फैक्ट्रियों को बंद करने का फैसला किया है। आयशर मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी ने अपने विनिर्माण संयंत्रों में मेंटेंनेंस गतिविधि करने के लिए शटडाउन का उपयोग करेगी।
पढ़ें- SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
रॉयलफील्ड ने घोषणा करते हुए कहा कि "COVID-19 के प्रसार के कारण अभूतपूर्व स्थिति के कारण, और अपने कर्मियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से, कंपनी ने चेन्नई में अपनी फैक्ट्रियों में उत्पादन को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है," कंपनी ने कहा कि तिरुवोट्टियूर, ओरगादम और वल्लम वडगल में कंपनी का विनिर्माण परिचालन 13 मई से 16 मई 2021 के बीच बंद रहेगा।
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
पढ़ें- बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान
रॉयल एनफील्ड ने देश के सभी डीलरशिप को स्थानीय नियमों का पालन करने और स्थानीय प्रशासनिक आदेशों का पालन करने के लिए सलाह जारी की है। कंपनी ने कहा कि अगली सूचना तक चेन्नई और गुड़गांव के कॉरपोरेट कार्यालयों सहित अन्य सभी कर्मचारी घर से काम करना जारी रखेंगे।
बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में, यामाहा मोटर (IYM) ने घोषणा की थी कि वह देश में अपने दो संयंत्रों में 15-31 मई तक उत्पादन रोक देगी। 9 मई को, दुपहिया वाहन बाजार के अग्रणी हीरो मोटोकॉर्प ने देश में मौजूदा COVID-19 स्थिति को देखते हुए अपने संयंत्रों को 16 मई तक एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया