A
Hindi News पैसा ऑटो रॉयल एनफील्ड का दीवाना हो गया है पूरा देश, 6 महीने में पौने 4 लाख से ज्यादा बाइक्स की बिक्री

रॉयल एनफील्ड का दीवाना हो गया है पूरा देश, 6 महीने में पौने 4 लाख से ज्यादा बाइक्स की बिक्री

वित्तवर्ष 2017-18 की पहली छमाही यानि अप्रैल से सितंबर 2017 के दौरान देश से कुल 3,86,863 रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री हुई है

रॉयल एनफील्ड का दीवाना हो गया है पूरा देश, 6 महीने में पौने 4 लाख से ज्यादा बाइक्स की बिक्री- India TV Paisa रॉयल एनफील्ड का दीवाना हो गया है पूरा देश, 6 महीने में पौने 4 लाख से ज्यादा बाइक्स की बिक्री

नई दिल्ली। दमदार आवाज से लोगों को ध्यान अपनी ओर आर्षित करने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड का पूरा देश दीवाना हो चुका है। यही वजह है कि देश में 6 महीने के दौरान पौने चार लाख से भी ज्यादा रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री हो चुकी है। इतना ही नहीं बीते सितंबर के दौरान देश में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में करीब 22 फीसदी का जोरदार इजाफा दर्ज किया गया है।

कंपनी की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक मौजूदा वित्तवर्ष 2017-18 की पहली छमाही यानि अप्रैल से सितंबर 2017 के दौरान देश से कुल 3,86,863 रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री हुई है जो वित्तवर्ष 2016-17 में इस दौरान हुई बिक्री के मुकाबले करीब 23 फीसदी अधिक है। 2016-17 में इस दौरान देश से 3,14,424 बाइक्स की बिक्री दर्ज की गई थी।

सितंबर में हुई बिक्री की बात करें तो बीते सितंबर में कुल 70,431 बाइक्स की बिक्री दर्ज की गई है जिसमें 69,393 की बिक्री घरेलू स्तर पर हुई है और 1,038 का निर्यात हुआ है, सितंबर में निर्यात पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी अधिक रहा है। वित्तवर्ष 2016-17 के दौरान सितंबर में कुल 57,842 बाइक्स की बिक्री दर्ज की गई थी। पिछले कुछ सालों से देश में रॉयल इनफील्ड की बिक्री में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बाइक्स के दीवाने अब देश में एंट्री लेवल की बाइक्स के बजाय पावर बाइक्स पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जिस वजह से रायल एनफील्ड की बिक्री बढ़ी है।

Latest Business News