A
Hindi News पैसा ऑटो मार्च में बुलेट की रिकॉर्ड सेल्स, एक महीने में रॉयल एनफील्ड ने बेची 60 हजार से ज्यादा यूनिट

मार्च में बुलेट की रिकॉर्ड सेल्स, एक महीने में रॉयल एनफील्ड ने बेची 60 हजार से ज्यादा यूनिट

रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2017 में जबरदस्त सेल्स ग्रोथ हासिल की है। रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार व निर्यात के जरिए 60,113 बाइकें बेची हैं।

मार्च में बुलेट की रिकॉर्ड सेल्स, एक महीने में रॉयल एनफील्ड ने बेची 60 हजार से ज्यादा यूनिट- India TV Paisa मार्च में बुलेट की रिकॉर्ड सेल्स, एक महीने में रॉयल एनफील्ड ने बेची 60 हजार से ज्यादा यूनिट

नई दिल्ली। भारत में ‘तहलका’ मचाने वाली दमदार बाइक्स बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2017 में जबरदस्त सेल्स ग्रोथ हासिल की है। रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार व निर्यात के जरिए 60,113 बाइकें बेची हैं। इस तरह कंपनी ने इस बार 17 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। जबकि, 2016 के मार्च महीने में कंपनी ने  मार्च में कुल 51,320 बाइकें बेची थीं।

बिक्री की संख्या पर बात करते हुए रॉयल एनफील्ड के प्रेजिडेंट रुद्रतेज सिंह कहते है कि

रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2017 में अब तक की सबसे बेहतर सेल्स रिकॉर्ड की है।कंपनी ने बीएस-3 बाइकें तय वक्त में ही बेच ली थीं, अब सारी बीएस-4 बाइक्स ही बेची जा रही हैं।

टॉप-10 सेलिंग बाइक में शामिल हुई बुलेट 

  • नोटबंदी ने टू वीलर्स की बिक्री पर बड़ा डेंट पहुंचाया था। वहीं, साल 2009 में लॉन्च होने के बाद से पहली बार बुलेट ने टॉप 10 सेलिंग टू वीलर्स में अपनी जगह बनाई थी।

रॉयल एनफील्ड को मिल रही है कड़ी टक्कर

  • डॉमिनर के लॉन्च के 3 महीने के अंदर बजाज ने रॉयल एनफील्ड को पीछे छोड़ दिया है। 350 सीसी और इससे ऊपर के सेगमेंट में पिछले काफी वक्त से लगातार रॉयल एनफील्ड का कब्जा बना हुआ था, क्योंकि क्लासिक 350 को भारतीय ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा था। हालांकि, बजाज डॉमिनर ने फरवरी महीने में एनफील्ड की 2,628 बाइक्स के मुकाबले 3,082 गाड़ियों की बिक्री की।
  • सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (SIAM) के मुताबिक, फरवरी 2016 के मुकाबले फरवरी 2017 में रॉयल एनफील्ड की सेल में 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बजाज ने डॉमिनर को दिसंबर 2016 में 1.36 लाख रुपए की रेंज में लॉन्च किया था। इस बाइक की डिलिवरी जनवरी से शुरू हुई। 15 दिसंबर को लॉन्च के बाद से अभी तक इस बाइक की कुल 6,083 यूनिट्स बिक चुकी हैं। कीमत में रॉयल एनफील्ड से किफायती होना भी, इस बाइक की लोकप्रियता की खास वजहों में से एक है।

Latest Business News