नई दिल्ली। दमदार बाइक्स रॉयल एनफील्ड की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जून में 18 प्रतिशत अधिक बिक्री के बाद अब जुलाई में भी इन बाइक्स की सेल में 7 प्रतिशत बढ़ोतरी देखने को मिली है। रॉयल एनफील्ड बाइक्स बनाने वाली कंपनी आयसर मोटर्स की तरफ से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में घरेलू बिक्री में बढ़ोतरी के साथ एक्सपोर्ट में 58 प्रतिशत उछाल देखा गया है।
आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में कुल 69063 रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री हुई है जिसमें 63713 बाइक्स 350 सीसी तक क्षमता की हैं और 5350 बाइक्स 350 सीसी से ऊपरी क्षमता की हैं। कंपनी के मुताबिक जुलाई में कुल 2062 बाइक्स का एक्सपोर्ट हुआ है जबकि पिछले साल समान अवधि में 1302 बाइक्स का निर्यात हुआ था।
आयसर मोटर्स के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2018-19 के शुरुआती 4 महीने यानि अप्रैल से जुलाई 2018 के दौरान कंपनी कुल 294424 रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री कर चुकी है जो वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधइ के मुकाबले 19 प्रतिशत अधिक है।
Latest Business News