नई दिल्ली। वित्तवर्ष 2017-18 में रिकॉर्ड बाइक्स की बिक्री के बाद रॉयल एनफील्ड के लिए नए वित्तवर्ष 2018-19 की शुरुआत भी शानदार रही है। रॉयल एनफील्ड बाइक्स बनाने वाली कंपनी आयसर मोटर्स के मुताबिक अप्रैल के दौरान इनकी बिक्री में 27 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इन पावरफुल बाइक्स की मांग घरेलू स्तर पर तो बढ़ी है लेकिन अप्रैल के दौरान एक्सपोर्ट कुछ धीमा पड़ा है।
मंगलवार को ऑयसर मोटर्स की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के दौरान 350 सीसी से कम क्षमता के इंजन वाली बाइक्स की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 70111 बाइक्स रही है जबकि 350 सीसी से ऊपर की क्षमता वाली बाइक्स की बिक्री 60 प्रतिशत बढ़कर 6076 बाइक्स दर्ज की गई है। निर्यात की बात करें तो अप्रैल में देश से कुल मिलाकर 1560 बाइक्स विदेश गई हैं जो अप्रैल 2017 के मुकाबले हुए एक्सपोर्ट से करीब 1 प्रतिशत कम है।
मार्च में खत्म हुए वित्तवर्ष 2017-18 के दौरान रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। आंकड़ों के मुताबिक 2017-18 के दौरान कुल 820492 रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री हुई है जबकि वित्तवर्ष 2016-17 में कुल 666490 बाइक्स की सेल हुई थी। 2017-18 में हुई 820492 बाइक्स में से 19262 बाइक्स विदेशों में निर्यात हुई हैं और बाकी 801230 बाइक्स की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है।
Latest Business News