नई दिल्ली। देश में बनने वाली पावरफुल बाइक रॉयल एनफील्ड की मांग में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जून में खत्म तिमाही के दौरान इन बाइक्स की बिक्री में 22 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। इन बाइक्स को बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से जून 2018 के दौरान देश में कुल 225361 रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री दर्ज की गई है। पिछले साल इस दौरान देश में 183998 बाइक्स की बिक्री हुई थी।
आंकड़ों के मुताबिक कुल 225361 बाइक्स में से 207693 बाइक्स 350 सीसी से कम क्षमता वाली हैं जबकि 17668 बाइक्स 350 सीसी से अधिक क्षमता वाली बाइक्स हैं। इस दौरान इन बाइक्स के निर्यात में भी करीब 10 प्रतिशत का उछाल आया है।
जून में हुई बिक्री की बात करें तो कंपनी ने कुल 74477 बाइक्स बेची हैं जिनमें 68769 बाइक्स 350 सीसी से कम इंजन वाली हैं जबकि 5708 बाइक्स इससे अधिक क्षमता वाली हैं, जून में कंपनी ने 1889 बाइक्स का निर्यात भी किया है।
Latest Business News