नई दिल्ली। अपनी दमदार अवाज और पावर से देश की सड़कों पर राज करने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड के लिए दिसंबर तिमाही शानदार रही है। भारत में इस बाइक को बनाने वाली कंपनी आयसर मोटर्स की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर तिमाही के दौरान देश में 2 लाख से ज्यादा रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री हुई है जो एक रिकॉर्ड है।
Royal Enfield sale rose 19 percent during December Quarter
आयसर मोटर्स के मुताबिक दिसंबर तिमाही के दौरान देश में कुल 2,06,736 रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री हुई है जो वित्त वर्ष 2016-17 की दिसंबर तिमाही के मुकाबले 18.9 प्रतिशत ज्यादा है। 2016-17 में इस दौरान 1,73,859 बाइक्स की बिक्री दर्ज की गई थी। बिक्री में बढ़ोतरी की वजह से आयसर मोटर्स को रॉयल एनफील्ड के ऑपरेशन से राजस्व में 23.7 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
Royal Enfield sale rose 19 percent during December Quarter
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल के मुताबिक दिसंबर तिमाही में रॉयल एनफील्ड सेग्मेंट में नए लॉन्च की वजह से बिक्री बढ़ी है, नवंबर में कंपनी ने इंटरसेप्टर एंड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को लॉन्च किया, इसके बाद हिमालयन BS4 EFI का वर्जन भी उतारा।
Royal Enfield sale rose 19 percent during December Quarter
Latest Business News