नई दिल्ली: दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने रविवार को कहा कि जुलाई 2021 में उसकी कुल बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 44,038 इकाई हो गयी। रॉयल एनफील्ड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 40,334 इकाइयां बेची थीं। बयान के अनुसार कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले महीने 39,290 इकाई रही, जो जुलाई 2020 के 37,925 इकाई के मुकाबले चार प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया कि उसका निर्यात पिछले महीने 97 प्रतिशत बढ़कर 4,748 इकाई हो गया जो एक साल पहले इसी महीने में 2,409 इकाई था।
एमजी मोटर की जुलाई में खुदरा बिक्री दोगुना होकर 4,225 वाहनों पर
वाहन विनिर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने रविवार को बताया कि जुलाई माह के दौरान उसकी खुदरा बिक्री दोगुना होकर 4,225 वाहनों की रही। एमजी मोटर ने इससे पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान 2,105 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने जुलाई, 2021 के दौरान बिजली से चलने वाली अपने इलेक्ट्रिक वाहन जेडएस (ईवी) की रिकॉर्ड बिक्री की और उसके साथ ही उसे रिकॉर्ड बुकिंग में हासिल हुई।
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बहुत सारे लोग भारत में बिजली से चलने वाले वाहनों की क्षमता के बारे में पूछते हैं। मेरा मानना है कि लोग तैयार हैं और उन्हें ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माता) से अच्छे समाधान/विकल्प चाहिए। हमें जुलाई में जेडएस ईवी की रिकॉर्ड बुकिंग मिली।’’ वही एमजी मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री) राकेश सिदाना ने कहा कि जुलाई के दौरान हेक्टर और जेडएस ईवी की बिक्री ने और रफ्तार पकड़ी।
Latest Business News