नई दिल्ली। रॉयल एन्फील्ड की बुलट का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपनी दमदार बाइक बुलट 500 का बीएस 4 मानकों के अनुरूप अपग्रेड कर बाजार में उतारा है। सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च के बाद से बीएस 3 वाहनों की बिक्री और उत्पादन पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद कंपनी ने इस बाइक को प्रदूषण मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया है। नई बाइक की कीमत 1.62 लाख रुपए रखी गई है।
यह भी पढ़ें: बजाज ऑटो देगी रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर, लॉन्च की नई स्पोर्ट्स बाइक Dominar 400
नई बाइक की इंजन क्षमता में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वहीं 499 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलेगा। हालांकि कंपनी ने पावर और टॉर्क को थोड़ा बढ़ा दिया है। इसके अलावा बाहरी और तकनीकी रूप से कोई बदलाव नहीं है, यानि कि नई बुलट वैसी ही दिखाई देगी जैसी पहले दिखाई देती थी। हालांकि यह अब भारी जरूर कर दी गई है।
ये हैं बुलट 500 की स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत है इसका 500 सीसी का दमदार इंजन। इसमें सिंगल सिलेंडर वाला फोन स्ट्रोल इंजन दिया गया है।
पहले इसमें कार्बोरेटर दिया गया था। लेकिन बदलाव के साथ इसमें अब फ्यूल-इंजेक्शन दिया गया है। पावर की बात करें तो 5250 rpm पर 27.2 बीएचपी की पावर देता है। वहीं इसका टॉर्क 4000 rpm पर 41.3 न्यूटन मीटर है।
अन्य बदलावों पर गौर करें तो आपको अब यह बाइक पहले से ज्यादा भारी महसूस होगी। इसका वजन अब 1 किलो बढ़ गया है। यानि कि अब इसका कर्ब वेट 194 किलोग्राम है। बुलेट 500 में 280 एमएम की फ्रंट-अप डिस्क और 153 एमएम रियर ड्रम ब्रेक दी गई हैं।
Latest Business News