A
Hindi News पैसा ऑटो रॉयल एनफील्ड खरीदना होगा महंगा, Classic 350 के दाम में हुई बढ़त

रॉयल एनफील्ड खरीदना होगा महंगा, Classic 350 के दाम में हुई बढ़त

सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 की कीमत बढ़ गई हैं। अब रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिंगल चैनल एबीएस और डुअल चैनल एबीएस ट्रिम्स के लिए ग्राहकों के पहले के मुकाबले करीब 2000 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

<p>रॉयल एनफील्ड कीमत...- India TV Paisa Image Source : GOOGLE रॉयल एनफील्ड कीमत बढ़ोतरी

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड की बाइक के दीवानों को अब नई बाइक के लिए कुछ ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिंगल चैनल एबीएस और डुअल चैनल एबीएस ट्रिम्स की कीमत करीब 2000 रुपये बढ़ा दी है। जनवरी के बाद से बाइक की कीमतों में ये दूसरी बढ़त है।

 

जानिए क्या हैं बाइक्स की नई कीमत

  • क्लासिक 350 EFI सिंगल चैनल एबीएस की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत बढ़कर 1,61,688 रुपये हो गई है। बाइक 5 कलर ऑप्शन चेस्टनट रेड, एश, मर्करी सिल्वर, रेड, प्योर ब्लैक में उपलब्ध है। इसमें 1837 रुपये की बढ़त की गई है।
  • क्लासिक 350 EFI डुअल चैनल एबीएस 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। सभी बाइक्स की कीमत 1837 रुपये बढ़ाई गई है। इसके क्लासिक ब्लैक रंग की बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत बढ़त के साथ 1,69,617 रुपये हो गई है।
  • क्लासिक 350 EFI डुअल चैनल एबीएस गनमेटल ग्रे (स्पोक) रंग की बाइक के लिए दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत बढ़त के साथ 1,71,453 रुपये हो गई है।
  • क्लासिक 350 EFI डुअल चैनल एबीएस गनमेटल ग्रे (अलॉय) बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत बढ़त के साथ 1,83,164 रुपये हो गई है।
  • क्लासिक 350 EFI डुअल चैनल स्ट्रॉमराइडर सैंड बाइक के लिए ग्राहकों को दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत बढ़त के बाद 1,79,809 रुपये देनी होगी।
  • क्लासिक 350 EFI डुअल चैनल एयरबोर्न ब्लू बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत बढ़त के साथ 1,79,809 रुपये हो गई है।
  • क्लासिक 350 EFI डुअल चैनल एबीएस क्रोम ब्लैक रंग की बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत बढ़त के साथ 1,86,319 रुपये हो गई है।
  • क्लासिक 350 EFI डुअल चैनल एबीएस स्टेल्थ ब्लैक बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत बढ़त के साथ 1,86,319 रुपये हो गई है।

 

जानिए क्या है बाइक की खासियत

बीएस 6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में सिंगल सिलेंडर, 346 cc, 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन मिलता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन यानि EFI सिस्टम दिया गया है। बाइक का इंजन 19.1 बीएचपी की ताकत और 28 nm का टॉर्क देता है।

Latest Business News