Wheelstreet का शानदार ऑफर 750 रुपए में Harley Davidson चलाने का मौका
Now you can ride Harley Davidson or your favorite bike on rent. Wheelstreet company rents bikes and scooters on per hour basis.
नई दिल्ली। अगर आप Harley Davidson , सुजुकी हायाबुसा और कावासाकी निंजा जैसी पावर बाइक्स चलाने का शौक रखते हैं, लेकिन इन्हें खरीदने के लिए आपके पास लाखों रुपए नहीं हैं। तो चिंता की कोई बात नहीं है, आप इन बाइक्स को किराए पर भी ले सकते हैं। बाइक रेंटिंग स्टार्टअप व्हीलस्ट्रीट ने ये सर्विस शुरू की है। कंपनी हार्ले जैसी प्रीमियम पावर बाइक से लेकर रॉयल एन्फील्ड, बजाज पल्सर और एक्टिवा जैसे स्कूटर तक 15 रुपए से लेकर 750 रुपए प्रति घंटे तक के किराए पर उपलब्ध करा रही है। फिलहाल यह सर्विस दिल्ली और बैंगलौर के अलावा लद्दाख के लिए उपलब्ध है। जल्द ही कंपनी पुणे और हैदराबाद में भी यह सर्विस शुरू करने जा रही है।
जाने पावर बाइक के प्रति घंते के हिसाब से किराया
अगर आप पावर बाइक Hayabusa का मजा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लाखों रुपए नहीं केवल 750 रुपए खर्च करने होंगे। यह चार्ज सिर्फ एक घंटे के लिए है। इसके अलावा अगर आप निंजा 650 आर चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 450 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान करना होगा। वहीं दूसरी ओर स्ट्रीट 750 के लिए 400 रुपए प्रति घंटा। आएरन 883 के लिए 550 रुपए प्रति घंटा और सुपरलो 833 के लिए 650 रुपए प्रति घंटा देना होगा।
आप को बता दें कि 20 रुपए से लेकर 100 प्रति घंटे के हिसाब से आप कई बाइक चला सकते हैं। इनमें क्लासिक 350 बाइक 30 रुपए प्रति घंटा, इलेक्ट्रा 350 40 रुपए घंटा, एवेंजर 220 25 रुपए प्रति घंटा, पल्सर 150 डीटीएसआई 21 रुपए घंटा. थंडरबर्ड 350 33 रुपए प्रति घंटा, स्टैंडर्ड 500 40 रुपए प्रति घंटा, क्लासिक डेजर्ट स्टॉर्म 43 रुपए प्रित घंटा, स्टैंडर्ड 350 38 रुपए प्रति घंटा, क्लासिक 500 40 रुपए प्रति घंटा, ड्यूक 200 40 रुपए प्रति घंटा, आदि के लिए इस हिसाब से किराया देना होगा।
तस्वीरों में देखिए डुकाटी बाइक्स
Ducati bikes in India
स्कूटर्स और स्कूटी के लिए देना होंगे 10 रुपए से लेकर 20 रुपए प्रति घंटे चुकाने होंगे
स्कूटर्स जासे कि प्लाइट के लिए 10 रुपए प्रति घंटा चुकाने होंगे, ऐसे ही फैस्किनो 18 रुपए प्रति घंटे, एक्टिवा 15 रुपए, मैस्ट्रो 15 रुपए, जुपिटर 15 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से आपको स्कूटर्स किराए पर मिलेंगे।
किन बातों का रखें ध्यान-
1. इस सेवा के लिए आपको मिनिमम 5 घंटे के लिए बाइक किराए पर लेनी होगी।
2. रेंट पर बाइक लेने के लिए निश्चित लोकेशन का चयन करना होगा
3. आप एक साथ दो या ज्यदा बाइक भी रेंट पर ले सकते हैं।
4. बाइक के रेंट में फ्यूल शामिल नहीं होता है।
5. इसमें अधिकतम किलोमीटर और दिनों की कोई सीमा नहीं है।
6. बाइक चालक 18 वर्ष से ज्यादा आयु का होना चाहिए।
7. बाइक को बुक करने से पहले www.wheelstreet.in/ पर दी गई सभी नियम और शर्तों को जरूर पढ़ लें।
तस्वीरों में देखिए सुपरबाइक
MV Agusta Bike
यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड अनुसंधान, विकास पर 600 करोड़ रुपए निवेश करेगी
यह भी पढ़ें- टॉर्क मोटरसाइकिल साल के अंत तक पेश करेगी भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक