A
Hindi News पैसा ऑटो Double Dhamaka: Revolt Motors ने अपनी बाइक RV400 की कीमत 28 हजार रुपये घटाई, नहीं भरवाना होगा महंगा पेट्रोल

Double Dhamaka: Revolt Motors ने अपनी बाइक RV400 की कीमत 28 हजार रुपये घटाई, नहीं भरवाना होगा महंगा पेट्रोल

पिछले हफ्ते सरकार ने फास्टर एडप्शन एंड मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया फेज-2 (फोम इंडिया फेज 2) में आंशिक संशोधन किया है।

Revolt Motors slashes price of electric bike RV400 by Rs 28k- India TV Paisa Image Source : AUTOCAR Revolt Motors slashes price of electric bike RV400 by Rs 28k

नई दिल्‍ली। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता रेवोल्‍ट मोटर्स (Revolt Motors) ने गुरुवार को कहा कि उसने फेम 2 पॉलिसी में हुए हालिया बदलावों के मद्देनजर अपनी इलेक्ट्रिक बाइक आरवी400 (RV400) की कीमत 28,201 रुपये घटाकर 90,799 का दी है। पहले दिल्‍ली में इस बाइक की एक्‍स-शोरूम कीमत 1,19,000 रुपये थी।

आरवी400 3किलोवाट मोटर के साथ आती है, जो 72वी 3.24किलोवाट लीथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित है। यह 85 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्‍पीड हासिल कर सकती है। यह बाइक विभिन्‍न फीचर्स जैसे तीन राइडिंग मोड- ईको, नॉर्मल और स्‍पोर्ट- के साथ आती है, जो ड्राइवर के राइडिंग स्‍टाइल और जरूरत के हिसाब से हैं।

पिछले हफ्ते सरकार ने फास्‍टर एडप्‍शन एंड मैन्‍यूफैक्‍चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स इन इंडिया फेज-2 (फोम इंडिया फेज 2) में आंशिक संशोधन किया है। सरकार ने इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर्स के लिए डिमांड इनसेंटिव को बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया है। पहले बस को छोड़कर प्‍लग-इन हाइब्रिड और स्‍ट्रांग हाइब्रिड सहित सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए यह 10,000 रुपये प्रति किलोवाट थी।

नवीनतम संशोधन में, भारी उद्योग विभाग ने इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर्स के लिए प्रोत्‍साहन की सीमा को वाहन की लागत के 40 प्र‍तिशत तक कर दिया है, जो पूर्व में 20 प्रतिशत थी। सरकार के इस कदम के बाद विभिन्‍न कंपनियों जैसे टीवीएस मोटर और ओकीनावा ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर ब्रांड की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी।

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने आईक्‍यूब इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की कीमत में 11,250 रुपये कटौती की घोषणा की है, जबकि ओकीनावा ऑटोटेक ने अपने संपूर्ण प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो में 7,209 रुपये से लेकर 17,892 रुपये तक की कटौती की है।

 

 

Latest Business News