नई दिल्ली। फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो ने गुरुवार को जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि उत्पादन लागत और जिंस की लागत बढ़ने की वजह से उसे मजबूरन कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है।
कंपनी ने कहा है कि वह जनवरी 2020 से अपने वाहनों की श्रृंखला की कीमतों में उल्लेखनीय इजाफा करेगी। रेनो इंडिया ने बयान में कहा कि विभिन्न मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी भिन्न-भिन्न होगी। कंपनी फिलहाल शुरुआती स्तर (एंट्री लेवल) की छोटी कार क्विड से लेकर एसयूवी कैप्चर की बिक्री करती है। इनकी कीमत दिल्ली शोरूम में 2.3 लाख रुपए से लेकर 12.99 लाख रुपए तक है।
रेनो से पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी समेत टाटा मोटर्स, हुंडई इंडिया, मर्सिडीज और टोयोटा जैसी कंपनियां भी जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।
Latest Business News