A
Hindi News पैसा ऑटो Renault ने लॉन्‍च किया Duster का एडवेंचर एडिशन, कीमत 9.64 लाख रुपए

Renault ने लॉन्‍च किया Duster का एडवेंचर एडिशन, कीमत 9.64 लाख रुपए

Renault डस्‍टर के शौकीनों के लिए एक खास खबर है। Renault ने डस्‍टर को और भी बेहतरीन बनाते हुए 9.64 लाख रुपए में एडवेंचर एडिशन लॉन्‍च किया है।

Renault ने लॉन्‍च किया Duster का एडवेंचर एडिशन, कीमत 9.64 लाख रुपए- India TV Paisa Renault ने लॉन्‍च किया Duster का एडवेंचर एडिशन, कीमत 9.64 लाख रुपए

नई दिल्‍ली। Renault डस्‍टर के शौकीनों के लिए एक खास खबर है। Renault ने डस्‍टर को और भी बेहतरीन बनाते हुए एडवेंचर एडिशन लॉन्‍च किया है। कंपनी इस नई Renault डस्‍टर के सहारे फेस्टिव सीजन में अपनी सेल्‍स बढ़ाने की तैयारी में है।

नई Renault डस्‍टर की शुरुआती कीमत 9.64 लाख रुपए (एक्स शो-रूम, नई दिल्ली) रखी गई है। डस्टर का एडवेंचर एडिशन, रेग्युलर एडिशन के मुकाबले 10 हजार रुपए महंगा होगा।

Renault ने एडवेंचर एडिशन को 1.5 लीटर DCI डीज़ल इंजन के साथ उतारा है। 1.5 लीटर डीज़ल इंजन में पावर के दो विकल्प मिलते हैं। पहला 85 PS और दूसरा 110 PS है।

रेनॉल्‍ट डस्टर AT और हुंडई क्रेटा के बीच है कड़ा मुकाबला, जानिए आपके लिए कौन है बेहतर

एडवेंचर एडिशन और उनकी कीमतें

  • एडवेंचर एडिशन RXE 85 PS -9.64 लाख रुपए
  • एडवेंचर एडिशन RXL 85 PS-10.45 लाख रुपए
  • एडवेंचर एडिशन RXZ AWD 110 PS-13.77 लाख रुपए

जानिए क्‍या नया है नई डस्‍टर में

Renault Duster Adventure

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

एक्सटीरियर

  • डस्टर के एडवेंचर एडिशन में क्रोम फिनिशिंग के बजाए ग्लॉसी ब्लैक फिनिशिंग मिलेगी।
  • फ्रंट ग्रिल और लाइसेंस प्लेट को भी ग्लॉसी ब्लैक कलर में रखा गया है।
  • एडवेंचर एडिशन में बॉडी क्लैडिंग और आगे की तरफ आर्मर लैंप,डस्टर ब्रैंडिंग के साथ दिए गए हैं।
  • साइड में डी पिलर पर कंपास वाले स्टीकर और एडवेंचर की ब्रांडिंग की गई है।
  • आगे की स्किड प्लेट और रूफ रेल्स को मस्टर्ड यलो कलर में रखा गया है।
  • एडवेंचर एडिशन में पर्ल व्हाइट और मून लाइट सिल्वर के अलावा दो नए कलर ऑउटबैक ब्रॉन्ज और स्लेट ग्रे भी मिलेंगे।

इंटीरियर

  • सीट अपहोल्स्ट्री को डेनिम फैब्रिक में रखा गया है। इन पर जिप भी दी गई हैं।
  • डोर पैनल पर काले रंग का फैब्रिक इस्तेमाल किया गया है।
  • स्टीयरिंग व्हील पर लैदर कवर दिया गया है, इस पर भी मस्टर्ड यलो कलर की सिलाई मिलेगी।
  • सेंट्रल डायल और एसी वेंट्स पर भी येलो शेड देखने को मिलेगा।
  • स्टीयरिंग व्हील सिल्वर इंसर्ट के साथ और फ्लोर मैट पर एडवेंचर ब्रांडिंग की गई है।

फीचर्स

  • एडवेंचर एडिशन में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स स्टैंडर्ड मिलेंगे।
  • 85 पीएस आरएलक्स वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा।
  • इस सिस्टम में नेविगेशन की सुविधा केवल 110 पीएस ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में ही मिलेगी।
  • इन चीजों के अलावा एडवेंचर एडिशन में रेनो की नई ऑप्शनल स्मार्ट ड्राइव एप भी मिलेगी।

क्‍या खास है इस एप में

यह एप ब्लूटूथ डोंगल के जरिये स्मार्टफोन में कार से जुड़ी जानकारी भेजती है। ये एप बताती है कि आपकी कार ने 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड कितनी देर में पकड़ी और लैप टाइमिंग क्या रही इसके अलावा इस एप में ट्रिप मैनेज़र और ओवरस्पीड वार्निंग समेत दूसरे कई अलर्ट भी मिलते हैं।

तस्वीरों में देखिए क्रेटा और डस्टर के बीच में फर्क

hyundai creta vs renault duster

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Latest Business News