A
Hindi News पैसा ऑटो रेनॉल्‍ट ने पेश किया लॉजी का नया World Edition, कीमत 9.74 लाख से शुरू

रेनॉल्‍ट ने पेश किया लॉजी का नया World Edition, कीमत 9.74 लाख से शुरू

फ्रांसीसी कंपनी रेनॉल्‍ट ने मल्‍टी पर्पज व्‍हीकल सेगमेंट में लोकप्रिय कार लॉजी का नया एडिशन पेश किया है। रेनॉल्‍ट लॉजी की कीमत 9.74 लाख रुपए से शुरू है।

New MPV: रेनॉल्‍ट ने पेश किया लॉजी का नया World Edition, कीमत 9.74 लाख से शुरू- India TV Paisa New MPV: रेनॉल्‍ट ने पेश किया लॉजी का नया World Edition, कीमत 9.74 लाख से शुरू

नयी दिल्ली। फ्रांसीसी कार कंपनी रेनॉल्‍ट ने मल्‍टी पर्पज व्‍हीकल सेगमेंट में अपनी लोकप्रिय कार लॉजी का नया एडिशन पेश किया है। रेनॉल्‍ट लॉजी की भारतीय बाजार में कीमत 9.74 लाख रुपए से शुरू है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10.40 लाख रुपए(एक्शशोरूम दिल्ली) है। कंपनी के मुताबिक इस कार में कस्‍टमर्स के रिस्‍पॉन्‍स और सहूलियत को देखते हुए 25 छोटे बड़े बदलाव किए गए हैं।

रेनॉल्‍ट ने 97000 तक घटाए लॉजी के दाम, स्‍कोडा ने 1 लाख रुपए कम की रैपिड की कीमत

रेनो इंडिया आपरेशंस के क्षेत्रीय सीईओ (चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव) तथा मैनेजिंगडायरेक्‍टर सुमित साहनी ने एक बयान में कहा, लॉन्च के बाद से रेनो लॉजी धीरे धीरे बाज़ार में अपनी पकड़ बना रही है। हमारे कई ग्राहक हैं जो रेनो लॉजी से काफी खुश हैं। रेनो लॉजी वर्ल्ड एडिशन से हम इस गाड़ी को ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखकर और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। परफॉरमेंस, कंफर्ट, सेफ्टी और स्पेस के मामले में रेनो लॉजी ने अपनी अच्छी पहचान बना ली है।

Updated Version: रेनॉल्‍ट ने पेश किया डस्‍टर का अपडेट वर्जन, कीमत 8.46 लाख रुपए से शुरू

कंपनी ने लॉजी को दो वैरिएंट में उतारा है। पहला 85 पीएस पावर और दूसरा 110 पीएस इंजन क्षमता में उपलब्ध है। रेनो लॉजी वर्ल्ड एडिशन में बेहतर फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप, टू-टो एयरोडायनेमिक बंपर, ब्लैक व्हील-आर्च क्लैडिंग, नेप्टा फिनिश एलॉय व्हील और वर्ल्ड एडिशन बैज लगाया गया है। इसके अलावा बॉडी ग्राफिक्स, डुअल-टोन रूफरेल, प्रिंटेड मैट जैसी चीजें भी लगाई गई हैं। लॉजी का वर्ल्ड एडिशन फेयरी रेड, रॉयल ऑर्किड, पर्ल व्हाइट और मूनलाइट सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा।

Latest Business News