नई दिल्ली। रेनो (Renault) ने क्विड (Kwid) का नया एडिशन ‘Live for more’ भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इस कार की मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत 2.93 लाख रुपए तय की गई हैं। Renault का यह स्पेशल एडिशन 800 और 1000 cc दोनों वर्जन में मौजूद है। इसके अलावा ग्राहकों के पास मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प चुनने का ऑप्शन भी है।
तीन हफ्ते का हैं वेटिंग पीरियड
- कार के लिए वेटिंग पीरियड एक से तीन हफ्ते का होगा, जो कि कार के बाहरी कलर पर निर्भर करेगा। कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में बदलाव किए गए हैं।
तस्वीरों में देखिए कैसी है नई क्विड
kwid automatic
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
क्या है स्पेशल एडिशन में खास
- बाहरी लुक की बात करें तो क्विड के स्पेशल एडिशन में बोनट, छत (Roof) और साइड्स में लाल रंग की स्ट्रीप दी गई है जो रेडी-गो स्पोर्ट कार की तरह ही है।
- हालांकि, यह स्ट्रीप कार को काफी आकर्षक लुक देती है।
- कंपनी ने क्विड के इस स्पेशल एडिशन में फ्रंट ग्रिल और व्हील कवर पर भी रेड कलर के हाइलाइटर दिए हैं।
- रेनो इंडिया ने अपने स्पेशल एडिशन में कार के रियर में स्पॉयलर (spoiler) दिया है, जो कि इसे स्पोर्टी लुक देता है।
- कार के इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है।
- कार के अंदर भी बाहर की तरह ही रेड टच दिया गया है।
- स्टेरियंग कवर की साइड्स और डोर्स के भीतर के हिस्सों में लाल रंग की स्ट्रीप दी गई है।
- इसके साथ ही कार के आरएक्सटी वर्जन में टचस्क्रीन इंफोटेनलेंट सिस्टम को बनाए रखा गया है।
- हालांकि कार, का इंजन और बाकी फीचर्स पहले की तरह ही है।
- साहनी ने कहा कि क्विड मेक इन इंडिया की सबसे बड़ी कहानियों में से एक है।
इंजन में नहीं हुआ है बदलाव
- क्विड में 0.8 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल और डीजल दो वर्जन उपल्ब्ध है।
- 0.8 लीटर के इंजन की पावर 54 पीएस है जो 72 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
- जबकि दूसरे वर्जन में 67 बीएचपी पावर वाला 1.0-लीटर तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
- 5 स्पीड मैनुअल और 1000 सीसी वाले इस इंजन की अधिकतम टॉर्क 91Nm देता है।
Latest Business News