कॉम्पैक्ट SUV Renault Kiger भारत में हुई लॉन्च, कंपनी ने 5.45 लाख रुपये रखा है इंट्रोडक्टरी प्राइस
Renault Kiger में नया TCe 100 1.0 लीटर-3 सिलेंडर इंजन लगा है, जिसे कंपनी ने सबसे पहले Nissan Magnite में पेश किया था। यह इंजन 100PS और 160 Nm की पावर पैदा करता है।
नई दिल्ली। रेनो इंडिया (Renault India) ने सोमवार को अपनी नई सब-4 मीटर एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger ) को लॉन्च करने के साथ ही इसकी कीमत की भी घोषणा की है। Kiger का RXE मॉडल इंट्रोडक्टरी प्राइस 5.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगा। Kiger के एनर्जी मैनुअल ट्रांसमिशन RXL मॉडल की कीमत 6.14 लाख रुपये है। इसके एएमटी वेरिएंट की कीमत 6.59 लाख रपये और टर्बो ट्रिम की कीमत 7.14 लाख रुपये है। अधिक फीचर वाले Kiger के RXT मॉडल की कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6.60 लाख रुपये, एएमटी ट्रिम के लिए 7.05 लाख रुपये, टर्बो एमटी के लिए 7.60 लाख रुपये और सीवीटी मॉडल के लिए 8.60 लाख रुपये है।
Kiger के टॉप RXZ ट्रिम एमटी के साथ 7.55 लाख रुपये में, एएमटी के साथ 8 लाख रुपये और टर्बो एमटी के साथ 8.55 लाख रुपये एवं सीवीटी ट्रिम के लिए 9.55 लाख रुपये में आएगा। रेनो इंडिया ने अपनी इस नई कार के लिए बुकिंग पूरे देश में शुरू कर दी है और कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू करेगी।
Renault Kiger में नया TCe 100 1.0 लीटर-3 सिलेंडर इंजन लगा है, जिसे कंपनी ने सबसे पहले Nissan Magnite में पेश किया था। यह इंजन 100PS और 160 Nm की पावर पैदा करता है। यह नई कार 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रायॅड ऑटो/एप्पल कारप्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी ड्राइव मोड्स, 8 स्पीकर ऑडियो, एंबिएंट लाइटिंग, पीएम 2.5 एयर फिल्टर और बैकलिट स्टीयरिंग कंट्रोल्स जैसे कुछ प्रमुख फीचर्स हैं।
इसमें 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 1 लीटर का नॉर्मल पेट्रोल इंजन है। टर्बो 100bhp पावर जेनरेट करता है जबकि नॉर्मल इंजन 72bhp पावर जेनरेट करता है। टर्बो का माइलेज 20 किलोमीटर जबकि नॉर्मल इंजन का माइलजे 18 किलोमीटर प्रति लीटर है। एक कॉम्पैक्ट SUV होने के नाते इसमें 205mm ग्राउंड क्लियरेंस, 405 लीटर बूट स्पेस और इंटीरियर में 29 लीटर स्टोरेज स्पेस दिया गया है।
Kiger के अंदर वायरलेस स्मार्टफोन रेप्लिकेशन, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर, Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करने वाला 20.32 सेमी फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लोटिंग रूफटॉप, ARKAMYS 3डी साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन यानी कीलेस एक्सेस, वॉइस रिकग्निशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसे फ्रांस और इंडिया की कॉरपोरेट डिजाइन टीम ने मिलकर विकसित किया है। Renault Kiger, ग्रुप रेनो की तीसरी ग्लोबल कार है जिसे सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी रेनो काइगर का उत्पादन चेन्नई स्थिति अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कर रही है।
Renault Kiger का मुकाबला निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, KIA सोनेट और मारुति ब्रेजा से है। निसान मैग्नाइट 5.49-9.59 लाख रुपये, टाटा नेक्सन 7.09-12.79 लाख रुपये, मारुति ब्रेजा 7.39-11.40 लाख रुपये, हुंडई वेन्यू 6.86-11.66 लाख रुपये और KIA सोनेट 6.70-13.19 लाख रुपये कीमत में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल कीमतों में बढ़त जारी, जानिए आपके शहर में आज क्या हैं तेल के भाव
यह भी पढ़े: FASTag की समय-सीमा को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: 15 फरवरी से अनिवार्य होने वाले FASTag को लेकर NHAI ने की बड़ी घोषणा, अब नहीं होगी इसकी जरूरत