नई दिल्ली। Renault India उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के मद्देनजर अपने वाहनों के दामों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने योजना बना रही है। इससे पहले Hyundai Motor तथा Maruti Suzuki भी अपने वाहनों के दाम बढ़ा चुकी हैं। Renault India ऑपरेशंस के कंट्री चीफ एक्जीक्यूटिव एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित साहनी ने कहा, हां, हम कीमतों में वृद्धि की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्पादन लागत बढ़ी है। फिलहाल हम यह आकलन कर रहे हैं कि कीमत वृद्धि किस समय की जाए। यह पूछे जाने पर कि कीमत वृद्धि कितनी होगी, साहनी ने कहा कि यह एक से दो प्रतिशत के बीच रहेगी।
यह भी पढें : ये हैं लड़कियों के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए 5 बेहतरीन Scooters, मोबाइल चार्जिंग और इमर्जेंसी सिस्टम से हैं लैस
Renault के भारत में हैं पांच मॉडल
- Renault India फ्रांस की Renault SSS की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।
- यह पांच मॉडल- क्विड, पल्स, स्काला, लॉजी तथा डस्टर बेचती है।
- इन मॉडल्स की दिल्ली शोरूम में कीमत 2.64 लाख से 13.77 लाख रुपए है।
- Tata Motors और महिंद्रा बढ़ा चुकी हैं वाहनों की कीमतें
यह भी पढें : मारुति सुजुकी ने भारत में एक साल में बेची 1 लाख Baleno, कंपनी के लिए बनी टॉप सेलिंग कार
Tata Motors भी है त्यौहारी सीजन में वाहनों के दाम बढ़ाने की तैयारी में
- Tata Motors भी अपने यात्री वाहनों के दाम इसी त्यौहारी सीजन में बढ़ाने की तैयारी में है।
- एक अन्य घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा पहले ही अपनी यात्री तथा छोटे वाणिज्यिक वाहनों के दाम एक प्रतिशत तक बढ़ा चुकी है।
- महिंद्रा की गाड़ियां 4,500 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक महंगी हो गई हैं।
तस्वीरों में देखिए महिंद्रा नुवोस्पोर्ट
Mahindra Nuvo Sports
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Latest Business News