नई दिल्ली। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो ने सोमवार को अपनी छोटी कार क्विड का नया संस्करण भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी ने अपने सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाते हुए इस मॉडल को भारत में पेश किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.67 से 4.63 लाख रुपए के बीच है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में जानकारी दी कि नई क्विड में 0.8 लीटर और एक लीटर के पेट्रोल इंजन का विकल्प है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन का भी विकल्प मौजूद है।
इसमें पैदलयात्रियों की सुरक्षा से जुड़े फीचर के साथ-साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स वितरण प्रणाली लगी है। इसमें ड्राइवर सीट के लिए एयरबैग और ड्राइवर एवं उसके साथी की सीट बेल्ट लगाने के लिए अलर्ट और स्पीड अलर्ट की सुविधा स्टैंडर्ड के तौर पर सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है।
इसके अलावा नई क्विड में 17.64 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन मीडिया और नेवीगेशन सिस्टम भी दिया गया है, जो एंड्रॉयड और एप्पल कारप्ले दोनों के लिए संगत है और इसमें पुश टू टॉक फीचर भी दिया गया है। क्विड रेनो के लिए भारत में सबसे सफल मॉडल्स में से एक है और इसकी अब तक 2.75 लाख यूनिट बिक चुकी हैं।
Latest Business News