मुंबई: इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता रिवोल्ट मोटर्स ने कहा है कि पिछले सप्ताह राजस्थान सरकार द्वारा घोषित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति से इन मोटरसाइकिलों को और अधिक किफायती बनाने में मदद मिलेगी। राजस्थान सरकार की नीति के तहत ईवी की खरीद पर 20,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। राजस्थान पिछले हफ्ते ईवी नीति लाने वाला देश का 16 वां राज्य बन गया, जो बैटरी क्षमता के आधार पर एकमुश्त प्रोत्साहन के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के ग्राहकों को एसजीएसटी (राज्य वस्तु और सेवा कर) की वापसी की पेशकश कर रहा है। रत्तनइंडिया समर्थित कंपनी ने एक बयान में कहा कि रिवोल्ट मोटर्स राजस्थान ईवी नीति 2021 का स्वागत करती है, जिसमें इलेक्ट्रिक दोपहिया ग्राहकों को वाहन की बैटरी क्षमता के आधार पर प्रोत्साहन मिलेगा।
नई ईवी नीति क्या है?
राजस्थान में नई ईवी नीति के तहत राजस्थान में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपभोक्ताओं को जीएसटी (एसजीएसटी) में छूट दी जाएगी। सब्सिडी का लाभ अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच खरीदे जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर दिया जाएगा। एसजीएसटी रिफंड के अलावा, सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उपभोक्ता अतिरिक्त नकद सब्सिडी के पात्र होंगे। इस नकद सब्सिडी की राशि बैटरी के आकार के आधार पर 5000 रुपए से 20000 रुपए के बीच होगी।
दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को 2 kWh से 5 kWh की बैटरी क्षमता के आधार पर 5,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच नकद लाभ प्राप्त होगा। दूसरी ओर तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन जो 3 kWh से 5 kWh की बैटरी से संचालित होंगे, उन्हें 10,000 से 20,000 के बीच नकद लाभ दिया जाएगा।
दिल्ली में 1 लाख 50 हजार रुपए तक की सब्सिडी
दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर पूरे देश में सबसे ज्यादा सब्सिडी मिलती है। इस सब्सिडी में आपको 1 लाख 50 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। इसलिए अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं तो और दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है।
Latest Business News