A
Hindi News पैसा ऑटो Porsche 718 Boxter और 718 Cayman भारत में होंगी लॉन्च, 5.1sec में हासिल करेंगे 0 से 100kmph की स्पीड

Porsche 718 Boxter और 718 Cayman भारत में होंगी लॉन्च, 5.1sec में हासिल करेंगे 0 से 100kmph की स्पीड

Luxury car maker company Porsche to launch 718 boxter and cayman 718 in India. The delivery of these cars will start by the end of this year.

Porsche 718 Boxter और 718 Cayman भारत में होंगी लॉन्च, टॉप स्पीड होगी 275 किलोमीटर प्रति घंटा- India TV Paisa Porsche 718 Boxter और 718 Cayman भारत में होंगी लॉन्च, टॉप स्पीड होगी 275 किलोमीटर प्रति घंटा

नई दिल्ली: लग्जरी कार बनाने वाली मशहूर कंपनी पॉर्श (Porsche) भारत में इस साल 718 बॉक्स्टर और 718 केमैन पेश करने जा रही है। कंपनी ने आधिकारिक घोषणा में कहा कि पहले 718 बॉक्स्टर और उसके बाद 718 केमैन को लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों गाड़ियों की डिलिवरी 2016 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

तस्वीरों में देखिए भारत में मौजूद सबसे महंगी गाड़ियां

cars over crore

Mercedes-Benz S Guard

Ferrari California T

Lamborghini Huracan

Mercedes-AMG GT S

BMW M6 Gran Coupe

718 बॉक्स्टर और 718 केमैन के फीचर्स

दोनों गाड़ियों में 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है। इसकी पावर 300 पीएस होगी और यह 380 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। दोनों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मौजूद होंगे। इसके अलावा 7-स्पीड (पीडीके) ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया जाएगा। गाड़ियों की टॉप स्पीड 275 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। कंपनी का दावा है कि मैनुअल गियरबॉक्स वाले वर्जन को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पड़कने में 5.1 सेकेंड का समय लगेगा। वहीं ऑटोमैटिक वर्जन यह स्पीड 4.7 सेकेंड में हासिल कर लेगा।

हाई परफॉर्मेंस ‘S’ वर्जन भी होगा लॉन्च

दोनों गाड़ियों का हाई परफॉर्मेंस ‘S’ वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा। इसमें 2.5 लीटर का इंजन लगाया गया है। इसकी पावर 350 पीएस होगी और यह 420 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इस वर्जन की टॉप स्पीड 285 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 4.2 सेकेंड का समय लगेगा। नए इंजन के साथ ही दोनों गाड़ियों में अपडेट चेसिस, बड़ी फ्रंट प्रोफाइल, साइड एयर इनटेक और पोर्श 918 स्टाइल का स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा कार में बाइ-जेनन हैडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, ऑप्शनल फुल एलईडी हैडलाइटें और नई एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Hero से आगे निकला Honda, मारुति और महिंद्रा ने लॉन्‍च की नई कार, ये हैं ऑटोवर्ल्‍ड से जुड़ी बड़ी खबरें

Latest Business News