A
Hindi News पैसा ऑटो Porsche ने भारत में उतारी सबसे सस्‍ती SUV Macan R4, कीमत 76.84 लाख

Porsche ने भारत में उतारी सबसे सस्‍ती SUV Macan R4, कीमत 76.84 लाख

लक्‍जरी कार निर्माता कंपनी Porsche ने भारतीय बाजार में अपनी Macan एसयूवी का नया वैरिएंट पेश किया है। यह एसयूवी R4 के नाम से बाजार में आएगी।

Porsche ने भारत में उतारी सबसे सस्‍ती SUV Macan R4, कीमत 76.84 लाख रुपए- India TV Paisa Porsche ने भारत में उतारी सबसे सस्‍ती SUV Macan R4, कीमत 76.84 लाख रुपए

नई दिल्‍ली। लक्‍जरी कार निर्माता कंपनी Porsche ने भारतीय बाजार में अपनी Macan एसयूवी का नया वैरिएंट पेश किया है। यह एसयूवी R4 के नाम से बाजार में आएगी। यह भारत में मौजूद पोर्श कारों की रेंज में सबसे सस्‍ती कार है।

इसकी कीमत 76.84 लाख रुपए(एक्‍स शोरूम महाराष्‍ट्र) रखी गई है। कंपनी Porsche की दूसरी कारों की तरह Macan R4 को भी जर्मनी से सीधे आयात कर भारत में बेचेगी।

इसे Porsche की मुम्बई, अहमदाबाद, गुड़गांव (गुरूग्राम), बेंगलुरू, कोची और कोलकाता में स्थित डीलरशिप से खरीदा जा सकता है।

Porsche 718 Boxter और 718 Cayman भारत में होंगी लॉन्च, 5.1sec में हासिल करेंगे 0 से 100kmph की स्पीड

तस्वीरों में देखिए भारत में मौजूद सबसे महंगी गाड़ियां

cars over crore

Mercedes-Benz S Guard

Ferrari California T

Lamborghini Huracan

Mercedes-AMG GT S

BMW M6 Gran Coupe

भारत में इन कारों से है मुकाबला

  • भारत में इसका मुकाबला जगुआर एफ-पेस और मर्सिडीज़-बेज़ जीएलई 400 4मैटिक से है।
  • जगुआर की एफ-पेस (72.35 लाख रूपए, एक्स-शोरूम, मुंबई)। हालांकि ये कार सिर्फ डीज़ल में उपलब्ध है। इसमें 2.0 लीटर और 3.0 लीटर के इंजन का विकल्प मिलता है।
  • पेट्रोल इंजन के आधार पर तुलना करें तो इसकी टक्कर मर्सिडीज़-बेज़ जीएलई 400 4मैटिक (86.38 लाख रूपए, एक्स-शोरूम, मुंबई) से होगी।
  • जीएलई 400 4मैटिक में 3.0 लीटर का वी-6 पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन 333 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क देता है। यह 0 से 100 की रफ्तार 6.0 सेकंड में पकड़ लेती है।

दमदार इंजन और खूबसूरत स्‍टाइल

  • पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Macan R4 में 2.0 लीटर का 4-सिलेन्डर इंजन लगा है।
  • इसकी पावर 252 पीएस और टॉर्क 370 एनएम है।
  • यह इंजन पोर्श के 7-स्पीड ‘पीडीके’ डबल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
  • इसकी टॉप स्पीड 229 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 6.7 सेकंड का समय लगता है।
  • डिजायन के मामले में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • यहां एयर सस्पेंशन, बाई-जेनन/एलईडी हैडलैंप्स, पैनारोमिक सनरूफ और हीटेड सीटों का विकल्प भी मिलेगा।
  • केबिन में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8 तरह से एडजस्ट होने वाली इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट मिलेगी।
  • इसके साथ ही क्रूज़ कंट्रोल, पावर टेलगेट और पैडल शिफ्टर के साथ मल्टी फंक्शन स्पोर्ट वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

Latest Business News