नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली मशहूर कंपनी पोर्श (Porsche) ने भारत में 911 रेंज 2017 लॉन्च कर दी है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.42 करोड़ रुपए से शुरू हो रही है, जबकि टॉप रेंज टर्बो एस कैब्रियोले 2.81 करोड़ रुपए की आएगी। 2017 पोर्श 911 रेंज का परफॉरमेंस मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाया गया है।
तस्वीरों में देखिए भारत में मौजूद सबसे महंगी गाड़ियां
cars over crore
Mercedes-Benz S Guard
Ferrari California T
Lamborghini Huracan
Mercedes-AMG GT S
BMW M6 Gran Coupe
इसमें नया फोर प्वाइंट एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, नया बम्पर और बड़ा एयर इनटेक लगाया गया है। इंटीरियर में भी कई नई चीजें शामिल की गई हैं। मसलन कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट सिस्टम के साथ 7-इंच इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले और एप्पल कार प्ले की सुविधा मिलेगी।
इंजन 2017 पोर्श 911 टर्बो और टर्बो एस में 3.8 लीटर ट्विन टर्बोचाज्र्ड इंजन लगा है, जो क्रमश: 533 बीएचपी और 572 बीएचपी पावर देते हैं। पोर्श कारेरा के दोनों मॉडलों में यही इंजन है। पोर्श कारेरा कैब्रियोले में यह इंजन 370 बीएचपी पावर और कारेरा एस में 420 बीएचपी पावर जेनरेट करता है। यह कार 8.स्पीड पीडीके ड्युअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
यह भी पढ़ें- Toyota करेगी 33.7 कारों को रिकॉल, खराब एयरबैग के कारण भारत में वापस होंगी प्रियस कार
यह भी पढ़ें- दमदार पर्फोर्मेंस किफायती दाम, ये हैं चार लाख रुपए से कम कीमत में भारत की 7 बेस्ट Car
Latest Business News