भारतीय बाजार में एक बार फिर एंट्री लेगी फ्रेंच कंपनी प्यूजो, सड़कों पर उतरेंगी ये शानदार कारें
90 के दशक में भारत में उतर कर लौट चुकी फ्रेंच कंपनी प्यूजो एक बार फिर एंट्री लेने की तैयारी में है। कंपनी सीके बिरला ग्रुप से करार करने जा रही है।
नई दिल्ली। 90 के दशक में भारतीय बाजार में उतर कर उल्टे पांव लौट चुकी फ्रेंच कंपनी प्यूजो एक बार फिर एंट्री लेने की तैयारी में है। इसके लिए पीएसए प्यूजो-सिट्रॉएन ग्रुप एंबेस्डर कार बनाने वाली भारतीय कंपनी हिंदुस्तान मोर्टर्स के सीके बिरला ग्रुप से करार करने जा रही है।
दोनों साझेदार तमिलनाडु में कारों के प्रोडक्शन एवं पावर ट्रेन पर करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। माना जा रहा है कि प्यूजो की पहली कार 2020 तक भारतीय सड़कों पर आ सकती है। साझेदारी के तहत प्यूजो कारों का निर्माण तमिलनाडु के स्थित हिंदुस्तान मोटर्स प्लांट में शुरू हो सकता है। इस प्लांट में फिलहाल मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट का उत्पादन हो रहा है और वह आगे भी जारी रहेगा।
cardekho.com की मदद से आइए जानते हैं उन कारों के बारे में जिनके दम पर प्यूजो भारतीय बाजार में कदम रख सकती है।
प्यूजो 208 और 108 हैचबैक
दुनिया भर में प्यूजो की 208 और 108 हैचबैक काफी लोकप्रिय है, अटकलें हैं कि भारत में ये प्यूजो की एंट्री लेवल हैचबैक हो सकती हैं। प्यूजो ने इंटरनेशनल मार्केट में 108 हैचबैक को साल 2014 में उतारा था, जबकि साल 2015 में 208 हैचबैक का अपडेट वर्जन पेश किया गया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई जनरेशन की 208 को अगले साल पेश करने की संभावना है। नई 208 कंपनी के नए कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफार्म (सीएमपी) पर बनी होगी। ब्रिटेन में 208 हैचबैक का मुकाबला हुंडई की एलीट आई20, होंडा जैज़ और सुज़ुकी बलेनो समेत दूसरी कारों से है, जबकि 108 हैचबैक का मुकाबला सेकेंड जनरेशन आई10 (ग्रैंड आई10) और फोर्ड का-प्लस (सेकेंड जनरेशन फोर्ड फीगो) समेत दूसरी कारों से है।
तस्वीरों में देखिए प्यूजो की कारें
Peugeot
प्यूजो 2008, 3008 और 5008 एसयूवी
प्यूजो ने पिछले साल ही तीन एसयूवी 5008, 3008 और फेसलिफ्ट 2008 से पर्दा उठाया था। संभावना है कि ये तीनों ही एसयूवी भारत में भी लॉन्च हो सकती है। प्यूजो 3008 और 5008 को इस तरह से डिजायन किया गया है कि ये मल्टी पर्पज व्हीकल (एमपीवी) और एसयूवी दोनों तरह के ग्राहकों को अपनी ओर खींचती हैं। इन्हें भारत में लॉन्च किया जाता है तो यहां 5008 का मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और स्कोडा की जल्द आने वाली कोडिएक एसयूवी से होगा। वहीं 3008 का मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन और होंडा सीआर-वी समेत सेगमेंट की दूसरी कारों से होगा। भारत में इनके मुकाबले को देखते हुए कहा जा सकता है कि प्यूजो के लिए इन एसयूवी को यहां लॉन्च करना बेहतर साबित हो सकता है।
508 और 301 सेडान
इन हैचबैक और एसयूवी के अलावा कंपनी के पास यहां उतारने के लिए 508 और 301 सेडान भी मौजूद भी है। इनमें पावरफुल पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन के विकल्प मिलते हैं, स्पोर्टी डिजायन के साथ इनमें कई अच्छे फीचर भी दिए गए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि प्यूजो की सेडान कारों को भी यहां सफलता मिल सकती है।
Source: Cardekho.com