नई दिल्ली। यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में लगातार नौवें महीने गिरी है। वाहनों की बिक्री इस दौरान 30.98 प्रतिशत घटकर 2,00,790 इकाई रही है, जो जुलाई 2018 में 2,90,931 इकाई थी।
भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने मंगलवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए। समीक्षावधि में घरेलू बाजार में कार की बिक्री 35.95 प्रतिशत टूटकर 1,22,956 इकाई रही। जुलाई 2018 में यह आंकड़ा 1,91,979 इकाई था।
इसी तरह मोटरसाइकिल की घरेलू बिक्री पिछले महीने 9,33,996 इकाई रही, जो जुलाई 2018 की 11,51,324 इकाई बिक्री के मुकाबले 18.88 प्रतिशत कम है। जुलाई में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 15,11,692 इकाई रही। जुलाई 2018 में यह आंकड़ा 16.82 प्रतिशत अधिक यानी 18,17,406 इकाई था।
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी समीक्षावधि के दौरान गिरावट देखी गई है। यह 25.71 प्रतिशत घटकर 56,866 इकाई रही, जो पिछले साल जुलाई में 76,545 इकाई थी। विविध श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री जुलाई में 18.71 प्रतिशत गिरकर 18,25,148 इकाई रही, जो जुलाई 2018 में 22,45,223 इकाई थी। सियाम के मुताबिक सभी वाहन श्रेणियों में जुलाई में गिरावट दर्ज की गई है।
Latest Business News