A
Hindi News पैसा ऑटो New Swift 2021 पाकिस्‍तान में भी होगी लॉन्‍च, भारत से कीमत होगी चार गुना ज्‍यादा

New Swift 2021 पाकिस्‍तान में भी होगी लॉन्‍च, भारत से कीमत होगी चार गुना ज्‍यादा

पाक सुजुकी मोटर कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि वह इस साल अगस्त तक अपनी पहली पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट का उत्पादन बंद कर देगी और नई सुजुकी स्विफ्ट को 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी।

Pak Suzuki Motors to launch new Swift variant in Pakistan- India TV Paisa Image Source : MARUTISUZUKI Pak Suzuki Motors to launch new Swift variant in Pakistan

नई दिल्‍ली। जापान की ऑटो कंपनी सुजुकी की सहयोगी इकाई पाक सुजुकी मोटर कंपनी (PSMC) ने घोषणा की है कि वह हाल ही में लॉन्‍च की गई अपनी नई स्विफ्ट 2021 को पाकिस्‍तान में भी लॉन्‍च करेगी। इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया भारतीय बाजार में नई स्विफ्ट 2021 को लॉन्‍च कर चुकी है। पाकिस्‍तान में अभी सुजुकी स्विफ्ट की दूसरी पीढ़ी की बिक्री की जा रही है, जिसे 2010 में लॉन्‍च किया गया था।

पाक सुजुकी मोटर कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि वह इस साल अगस्‍त तक अपनी पहली पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट का उत्‍पादन बंद कर देगी और नई सुजुकी स्विफ्ट को 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्‍च करेगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि इसकी बिक्री पाकिस्‍तान में 2021 के अंत से शुरू की जाएगी।

पाकिस्‍तान में सुजुकी कारों की कीमत देखकर उड़ जाएंगे आपके होश, यहां क्लिक कर देखें पूरी रेट लिस्‍ट

आपको बता दें कि पाकिस्‍तान में नई स्विफ्ट की कीमत 20.3 लाख रुपये से लेकर 22.10 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। इसके विपरीत भारत में नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 5,73000 रुपये है। इस लिहाज से देखा जाए तो भारत की तुलना में स्विफ्ट की कीमत पाकिस्‍तान में चार गुना अधिक होगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान में लॉन्‍च होने वाली नई स्विफ्ट में सुजुकी का के12एम इंजन होगा, जो 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर, पेट्रोल से चलने वाला है। यह 82एची की पावर और 113एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह 5-स्‍पीड मैनुअल और 5-स्‍पीड एजीएस गियरबॉक्‍स के साथ सुसज्जित है। स्विफ्ट को इसी इंजन के साथ भारत और अफ्रीका में भी लॉन्‍च किया गया है।  

यह भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा खेल, भारत को महंगा और पाकिस्‍तान को सस्‍ता दे रहे हैं Starlink Internet

यह भी पढ़ें:Redmi Note 10 Series भारत में लॉन्‍च, प्राइस होगी 11,999 रुपये से शुरू

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान में घर बनवाना है बहुत महंगा, सीमेंट के दाम सुन खड़े हो जाएंगे कान 

यह भी पढ़ें: Alert: बैंक उपभोक्‍ता रहें सावधान, अगले हफ्ते इस वजह से लंबे समय तक बंद रहेंगे बैंक

यह भी पढ़ें: सोने की कीमत में आई रिकॉर्ड गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए बस देने होंगे अब इतने रुपये

यह भी पढ़ें: EPFO ने निवेशकों को दी खुशखबरी, 2020-21 के लिये ईपीएफ जमा पर देगा 8.5 प्रतिशत ब्याज

Latest Business News