A
Hindi News पैसा ऑटो Ola ने कार जैसी खूबियों के साथ लॉन्च किए 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत मात्र 85000 रुपए

Ola ने कार जैसी खूबियों के साथ लॉन्च किए 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत मात्र 85000 रुपए

इसे 2999 रुपए की ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है। ओला ने इन स्कूटर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी है। यह मॉडल अन्य कंपनियों द्वारा दी जा रही टेक्नोलॉजी से बहुत एडवांस है।

Ola ने कार जैसी खूबियों के साथ लॉन्च किए 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत मात्र 85000 रुपए- India TV Paisa Image Source : OLA Ola ने कार जैसी खूबियों के साथ लॉन्च किए 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत मात्र 85000 रुपए

नई दिल्ली: ओला ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर आज लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसको 2 मॉडल  S1, S1 Pro के साथ बाजार में उतारा है। S1 कीमत मात्र 99999 रुपए और S1 Pro  की कीमत 129999 रुपए एक्सशोरुम रखी गई है। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार द्वारा दी जा रही सब्सीडी के बाद इसकी कीमत और कम हो जाती है। दिल्ली में सब्सिडी के बाद आप इसको 85099 रुपए की कीमत में खरीद पाएंगे। इसे 2999 रुपए की ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है। ओला ने इन स्कूटर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी है। यह मॉडल अन्य कंपनियों द्वारा दी जा रही टेक्नोलॉजी से बहुत एडवांस है। 

ओला एस-1 का सिर्फ तीन सेकेंड में 40 किलोमीटर स्पीड, 180 किलोमीटर का माइलेज देता है। इसमें वॉइस कंट्रोल, बिल्ट इन स्पीकर, कॉल रिसिव करने का ऑप्शन, क्रूज कंट्रोल जैसे कार में दिये जाने वाले फीचर्स दिए गए है। ग्राहकों के बीच इसकी लोकप्रियता इस कदर देखी जा रही है कि 24 घंटे के अंदर इसके 1 लाख यूनिट्स बुक हो चुके है। इसके अलावा इस स्कूटर में रिमूवेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, और अलॉय व्हील्स जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसमें टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही इस सेगमेंट में सबसे बड़ी अंडर सीट स्टोरेज इस स्कूटर में दी गई है।

Image Source : OlaOla ने लॉन्च किया S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत मात्र 85000 रुपए से शुरु

ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 100 से 150 किलोमीटर तक का रेंज मिल रहा है। ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर किसी पावरफुल बाइक की तरह दिखता है। इसके अलावा इसमें रिमूवेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है। ओला एस 1 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बेहतर राइड के लिए ओला एस 1 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया जा सकता है। इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ी अंडर सीट स्टोरेज मिल रहा है।

Image Source : Ola Ola ने लॉन्च किया S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत मात्र 85000 रुपए से शुरु

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया कि वैसे तो ओला स्कूटर को घर में पूरी तरह चार्ज करने पर 6 घंटे लगेंगे, लेकिन ओला के चार्जिंग सेंटर पर हाई चार्जिंग वाले पॉइंट से 50 फीसदी चार्जिंग महज 18 मिनट में हो जाएगा। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक दौड़ेगा। यह स्कूटर कुल 10 रंगों में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ओला स्कूटर में 3.4kWh की बैटरी होगी। इसके अलावा इस स्कूटर में 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले होगा जो 4G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। 

Latest Business News