ई-स्कूटर के साथ बाजार में धाक जमाने आया ओकीनावा, 20 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च में कर सकेंगे सवारी
सम्पूर्ण रूप से भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कम्पनी-ओकीनावा ऑटोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को रिज नाम से अपना एक क्रांतिकारी ई-स्कूटर लांच किया।
नई दिल्ली। सम्पूर्ण रूप से भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कम्पनी-ओकीनावा ऑटोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को रिज नाम से अपना एक क्रांतिकारी ई-स्कूटर लांच किया। अपने इस उत्पाद के माध्यम से कम्पनी इस मिथक को गलत साबित करना चाहती है कि ई-स्कूटर जैसे पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के साधन दक्ष और शक्ति से परिपूर्ण नहीं हो सकते हैं। इस स्कूटर की कीमत कंपनी ने 43,702 रुपए रखी है।
सिर्फ 20 पैसे आएगा खर्च
- ओकीनावा ऑटोटेक प्राइवेट लिमिटेड भारत का तेजी से उभरता हुआ और सर्वाधिक विघटनकारी ई-ऑटोमोबाइल निर्मात कम्पनी है।
- जापानी तकनीक से लैस ओकीनावा भारतीय बाजार के लिए उच्च गति वाले इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों/स्कूटरों का निर्माण करती है।
- इसका लक्ष्य इस मान्यता को बदलना है कि ई-स्कूटर पारंपरिक पेट्रोल वाहनों की शक्ति, गति और दक्षता के साथ मेल नहीं कर सकते।
- रिज शक्ति सम्पन्न और दक्ष ई-स्कूटर है। इसकी क्लॉक गति 55 किमी प्रति घंटा है।
- केवल 4-6 घंटों की सामान्य चाजिर्ंग के साथ रिज के साथ अधिकतम 90 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।
- साथ ही इसका रखरखाव काफी सस्ता है और प्रति किलोमीटर का खर्च सिर्फ 20 पैसे आता है।
- 800 वॉट का यह स्कूटर ड्रम ब्रेक से लैस है और इसमें सेंटर लॉकिंग सिस्टम लगा है।
तस्वीरों में देखिए 10 लाख रुपए की कीमत वाले स्कूटर्स
Vespa
स्कूटर के फीचर्स पर एक नजर
- रिज की वहन क्षमता 150 किलोग्राम है और इसके टायर 10 गुणा 3.0 टूयूबलेस हैं।
- स्पीडोमीटर डिजिटल है और इसमें बैटरी की स्थिति के लिए भी इंडिकेटर लगे हैं।
- रिज में 60 वोल्ट/244एएच वीआरएलए बैटरी लगी है और इसका फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक है।
- रियर सस्पेंशन डबल शॉकर और डुअल ट्यूब युक्त है।
- बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए ग्राहको को एक अतिरिक्त एक्सेसरी खरीदना होगा, जिसकी कीमत 1200 रुपए है।
- इसे लगाने के बाद इसकी बैटरी 1-2 घंटे में चार्ज हो जाती है।
कीमत और रंग
- रिज की दिल्ली में कीमत 43702 रुपये है। कम्पनी ने इसे छह रंगो में लांच किया है।
- ये रंग हैं- मैट सिल्वर, मैट रेड, ग्लॉसी रेड, ग्लॉसी व्हाइट, मैट ऑरेंज और मैट ग्रीन।
- रिज में स्टाइलिश हेडलैम्पस लगे हैं और इसमें दूसरे स्कूटरों से उलट टेल लाइट है, जिसमें इंडिकेट भी लगे हैं।
कम्पनी का दावा है कि मौजूदा समय में रिज भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे शक्तिशाली ई-स्कूटर है। दूसरे स्कूटर अधिकतम 250 से 600 वॉट के हैं। यही कारण है कि ओकीनावा ऑटोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने रिज को 18 से 60 साल के ग्राहकों को लछित किया गया है। रिज के लिए चालकों को आरटीओ नम्बर और लाइसेंस की जरूरत होगी और सबसे अहम बात यह है कि इसके फाइनेंस कराया जा सकता है।