A
Hindi News पैसा ऑटो घर बैठे 330 रुपए में बनवा सकते हैं ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस

घर बैठे 330 रुपए में बनवा सकते हैं ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस

दिल्ली और बाकी राज्यों की तरह अब राजस्थान में भी ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आप बनवा सकते हैं। राज्य सरकार ने इस सर्विस की शुरूआत कर दी है।

घर बैठे 330 रुपए में बनवा सकते हैं ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस, ये है तरीका- India TV Paisa घर बैठे 330 रुपए में बनवा सकते हैं ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस, ये है तरीका

नई दिल्ली। दिल्ली और बाकी राज्यों की तरह अब राजस्थान में भी ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आप बनवा सकते हैं। आरटीओ के ऑफिस में लाइसेंस बनवाने के लिए बारबार चक्कर काटने की जरूरत ना पड़े इसके लिए राजस्‍थान सरकार ने परिवहन विभाग ने लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इससे लोग आसानी से लाइसेंस बनवा सकेंगे साथ ही दलालों से भी छुटकारा मिलेगा। ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का कुल खर्च 330 रुपए आएगा।

ऐसे बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

लाइसेंस बनवाने के लिए आपको को राज्य के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर दिया गया एप्लिकेशन फॉम भरना होगा। इसके बाद पहचान के दो दस्‍तावेज और जन्‍म संबंधी दस्‍तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार कंप्यूटराइज्ड टेस्‍ट के लिए तारीख ले सकते हैं। आवेदकों को तय की गई तारीख तक कार्यालय आकर ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी। इसी दौरान कंप्यूटराइज्ड टेस्‍ट लिया जाएगा। टेस्‍ट पास होने पर आवेदक को लर्निंग लाइसेंस से दिया जाएगा। इसके बाद एक से छह महीने बीच आप ड्राइविंग टेस्‍ट देकर स्थाई लाइसेंस पा सकते हैं।

ये हैं दुनिया की पांच तेज तर्रार कारें

Fast Cars in Auto Expo

Corvette Stingray

AMG Gt-S

Audi RS 7

Audi R8V10

Nissan GTR

30 रुपए में लर्निंग और 300 में परमानेंट लाइसेंस

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस सिर्फ बनवाना ही आसान नहीं होगा बल्कि इसकी फीस भी कम है। आप मात्र 30 रुपए देकर लर्निंग लाइंसेंस लेने के हकदार बन सकते हैं। वहीं स्थाई लाइसेंस की फीस 300 रुपए है। वर्तमान में दलाल लाइसेंस बनवाने के लिए दलाल आवेदक से आठ सौ से एक हजार रुपए लेते हैं। ई-बैकिंग से जुड़ते ही फीस भी ऑनलाइन जमा करवाई जा सकेगी। फिलहाल विभागीय सॉफ्टवेयर को ई-बैंकिंग से नहीं जोड़ा गया है। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फीस जमा कराने के लिए कार्यालय आना ही होगा।

Latest Business News