नवंबर में ऑटो सेल की रफ्तार रही तेज, Mahindra से लेकर MG Motor, Toyota और Ashok Leyland की बिक्री बढ़ी
चीन की एसएआईसी मोटर कॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली एमजी मोटर की बिक्री नवंबर में 28.5 प्रतिशत बढ़कर 4,163 इकाई पर पहुंच गई।
नई दिल्ली। नवंबर के महीने में ऑटो कंपनियों की बिक्री सकारात्मक बनी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की ओवरऑल कुल बिक्री नवंबर, 2020 में 42,731 यूनिट की रही, जो पिछले साल के समान माह की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है। नवंबर, 2019 में कंपनी ने कुल 41,235 वाहनों की बिक्री की थी। नवंबर, 2020 में यूटीलिटी व्हीकल सेगमेंट में महिंद्रा ने 17,971 वाहन बेचे, नवंबर, 2019 में यह आंकड़ा 14,161 वाहन का था। इस सेगमेंट में कंपनी ने 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। यात्री वाहन खंड में कंपनी ने इस दौरान कुल 18,212 वाहन बेचे, जो पिछले साल समान अवधि में बेचे गए वाहनों की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक हैं।
यात्री वाहनों के प्रदर्शन पर बोलते हुए कंपनी के सीईओ, ऑटोमोटिव डिवीजन, विजय नाकरा ने कहा कि नवंबर के दौरान एसयूवी खंड में दोहरे अंकों में वृद्धि हासिल कर हम बहुत खुश हैं। त्योहारी सीजन के दौरान हमारे सभी उत्पादों की मजबूत मांग रही। मजबूत ग्रामीण वृद्धि और आर्थिक गतिविधियों में सुधार के संकेतों से हमें उम्मीद है कि त्योहारी सीजन के बाद भी यह सकारात्मक रुख बना रहेगा।
एमजी मोटर ने दर्ज की सबसे ऊंची मासिक बिक्री
एमजी मोटर इंडिया ने भारत में सबसे ऊंची मासिक खुदरा बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। चीन की एसएआईसी मोटर कॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई की बिक्री नवंबर में 28.5 प्रतिशत बढ़कर 4,163 इकाई पर पहुंच गई। नवंबर, 2019 में कंपनी ने 3,239 वाहन बेचे थे। एमजी मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि नवंबर में उसने हेक्टर की 3,426 इकाइयां, ग्लॉस्टर की 627 इकाइयां और जेडएस ईवी की 110 इकाइयां बेचीं।
टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री नवंबर में 2.4 प्रतिशत बढ़ी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की घरेलू बाजार में बिक्री नवंबर में 2.4 प्रतिशत बढ़कर 8,508 इकाई पर पहुंच गई। जापान की वाहन कंपनी ने नवंबर, 2019 में घरेलू बाजार में 8,312 वाहन बेचे थे। टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री एवं सेवा नवीन सोनी ने बयान में कहा कि दबी मांग और त्योहारी सीजन की मांग की वजह से कंपनी धीरे-धीरे बिक्री में सुधार दर्ज कर रही है। ग्राहक अब निजी वाहन रखना चाहते हैं। इसके चलते भी मांग सुधर रही है।
उन्होंने कहा कि कई तरह की आकर्षक पेशकशों तथा फाइनेंस योजनाओं की वजह से कंपनी बिक्री में वृद्धि की रफ्तार को कायम रख पाई है। उन्होंने कहा कि टीकेएम की यूनियन की गैरकानूनी हड़ताल की वजह से कंपनी को अपने कारखाने में बंदी की घोषणा करनी पड़ी जिससे उत्पादन और थोक बिक्री प्रभावित हुई है। सोनी ने कहा कि कंपनी ने अपने पास मौजूद स्टॉक से बाजार की मांग को पूरा किया है।
अशोक लेलैंड की बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़ी
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 10,659 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 10,175 वाहन बेचे थै। शेयर बाजारों को मंगलवार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 9,727 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर, 2019 में 9,377 इकाई रही थी।
कंपनी के भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 5,114 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 5,966 रही थी। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 5,545 इकाई पर पहंच गई। नवंबर, 2019 में यह आंकड़ा 4,209 इकाई का रहा था।