नई दिल्ली। जापानी ऑटोमेकर निसान अब जल्द ही देश के हाइब्रिड कार मार्केट में अपनी धाक जमाने की तैयारी में है। कंपनी इस साल के अंत में अपनी पहली हाइब्रिड एसयूवी निसान एक्स ट्रेल को भारतीय बाजार में उतार सकती है। कंपनी की योजना के मुताबिक निसान एक्सट्रेल को भारत में नहीं बनाएगी। यह कार सीबीयू यानि कि कंप्लीटली बिल्ड यूनिट के जरिए भारत में बेची जाएगी। इसकी अनुमानित कीमत 30 से 35 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
कंपनी ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि कंपनी भारत के लिए एक खास योजना पर काम कर रही है। कंपनी का मूल ब्रांड निसान अपने प्रीमियम प्रोडक्ट के साथ भारतीय ऑटो बाजार में अपनी पोजिशन मजबूत करेगा। वहीं कंपनी का सब ब्रांड डेटसन अपनी छोटी कारों के साथ कॉम्पेक्ट सेगमेंट में फोकस करेगी। इससे पहले कंपनी घोषणा कर चुकी है कि वह भारत में अलग-अलग सेगमेंट में 2021 में 8 नए मॉडल्स भारत में लॉन्च करेगा। यह भी पढ़ें:Nissan ने अपनी सेडान कार Sunny की कीमत 1.99 लाख रुपए घटाई, दिल्ली में शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपए
ये हैं इस कार की स्पेसिफिकेशंस
कंपनी इस एसयूवी को प्रीमियम सेगमेंट में प्लेस करेगी। कार के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कंपनी इसे दो इंजन विकल्प के साथ पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि एक्स ट्रेल 1.6 लीटर और 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आ सकती है। यह इंजन अधिकतम 128hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 6 स्पीड CVT गियरबॉक्स से लैस है। यह भी पढ़ें:सिर्फ 5 हजार रुपए में बुक हो रही है Maruti की नई Dzire, जानिए क्या है इस कार में नया
Latest Business News