नई दिल्ली। कार बनाने वाली जापान की निसान कंपनी ने भारत में सेकेंड हैंड पुरानी कारों के कारोबार में प्रवेश किया है। इसके माध्यम से कंपनी देश में बढ़ते पुरानी कारों के कारोबार में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। निसान मोटर इंडिया ने एक बयान में बताया कि निसान इंटेलीजेंट च्वाइस को विशेष तौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है जो अच्छे मूल्य में प्रमाणित और जांच की हुई पुरानी कार खरीदना चाहते हैं।
इसके अलावा इस मंच पर ग्राहक किसी भी ब्रांड की पुरानी कार को नयी निसान या डैटसन कार के साथ विशेष ऑफरों पर बदल भी सकते हैं। कंपनी के बिक्री, नेटवर्क, ग्राहक गुणवत्ता और पुरानी कार कारोबार के निदेशक सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि भारत में पुरानी कारों का कारोबार बढ़ रहा है और हमें इस बाजार में बहुत संभावनाएं नजर आती हैं।
Latest Business News