निसान इंडिया के प्रबंध निदेशक अरूण मल्होत्रा ने कहा कि कंपनी ने बिक्री और धारणा में मजबूती के साथ कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि हाल में पेश टेरानो और डैटसन रेडी-गो को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
टोयोटा की बिक्री अप्रैल में 48 प्रतिशत बढ़ी
इस बारे में कंपनी के निदेशक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) एन राजा ने कहा, नई फॉर्चुनर को मिली अच्छी प्रतिक्रिया से वृद्धि को गति मिली है। नई फॉर्चुनर की बिक्री छह महीने से कम समय में 12,200 इकाई रही।
Latest Business News